GST Council meeting: GST काउंसिल ने दी बड़ी राहत, लक्जरी सामान को छोड़ सभी पर 18% या कम होगी GST की दर
देश में आम आदमी के जरूरतों से जुड़े सामान पर GST की दर में भारी कटौती करते हुए जीएसटी काउंसिल ने फैसला किया है कि अब 28% का स्लैब सिर्फ लक्जरी सामानों के लिए होगा और आम जरूरत की वस्तुओं पर 18% या उससे कम GST ही लगाई जाएगी.
देश में आम आदमी के जरूरतों से जुड़े सामान पर GST की दर में भारी कटौती करते हुए जीएसटी काउंसिल ने फैसला किया है कि अब 28% का स्लैब सिर्फ लक्जरी सामानों के लिए होगा और आम जरूरत की वस्तुओं पर 18% या उससे कम GST ही लगाई जाएगी. जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद पुदुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा, '33 वस्तुओं को 18% के स्लैब से घटाकर 12% और 5% के स्लैब में डाला गया हैं क्योंकि वे आम आदमी के जरूरत के सामान हैं.'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मुख्य मांग थी कि लक्जरी सामान को छोड़कर सभी वस्तुओं पर जीएसटी 18% या इससे कम होनी चाहिए. सरकार इस बात पर सहमत हो गई है. अब 34 वस्तुओं को छोड़कर सभी पर जीएसटी की दर 18% या इससे कम होगी.
ये सब हुआ सस्ता
- टायर, एसी और टीवी पर 18 प्रतिशत जीएसटी.
- धार्मिक यात्रा पर जाने वाले विमान पर जीएसटी घटाया गया.
- दिव्यांगों के इस्तेमाल की चीजों पर 28 प्रतिशत की बजाय 5% जीएसटी लगेगा.
- 100 रुपये तक का सिनेमा टिकट सस्ता किया गया. 100 रुपये तक के टिकट पर 12% जीएसटी लगेगा.
- 100 रुपये से ज्यादा के सिनेमा टिकट पर 18 % जीएसटी लगाया जाएगा.