GST Council meeting: मानसरोवर और हज पर जाना हुआ सस्ता, धार्मिक हवाई यात्राओं पर कम हुई टैक्स की दर
GST Council meeting: जीएसटी काउंसिल की शनिवार को हुई बैठक में आम आदमी को कई राहत देने की घोषणा की गई. इसके तहत अब मानसरोवर या हज जैसी धार्मिक यात्राओं के लिए हवाई यात्रा सस्ती हो जाएगी.
GST Council meeting: जीएसटी काउंसिल की शनिवार को हुई बैठक में आम आदमी को कई राहत देने की घोषणा की गई. इसके तहत अब मानसरोवर या हज जैसी धार्मिक यात्राओं के लिए हवाई यात्रा सस्ती हो जाएगी. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि अभी तक एयरलाइंस के जरिए विशेष धार्मिक यात्राओं पर GST की दर 18% थी, जबकि सामान्य हवाई यात्रा के लिए GST की दर इकनॉमी क्लास में 5% और बिजनेस क्लास में 12% थी. अब विशेष धार्मिक यात्राओं पर GST की दर सामान्य हवाई यात्राओं की तर्ज पर ही होगी. इस तरह जीएसटी की दरों में कमी से विशेष धार्मिक यात्रा करने वालों को फायदा होगा.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि जीएसटी काउंसिल ने गाड़ियों के थर्ड पार्टी बीमा और सिनेमा टिकट को भी सस्ता करने का फैसला किया है. वित्त मंत्री ने बताया कि सीमेंट और ऑटो पार्ट्स को छोड़कर आम आदमी के इस्तेमाल करने वाली सभी वस्तुओं के लिए जीएसटी की दर अब 18 प्रतिशत या उससे कम है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों कहा था कि 1,200 से अधिक वस्तुओं और सेवाओं में से 99 प्रतिशत पर 18 प्रतिशत या उससे कम जीएसटी लगेगा. एक अधिकारी ने कहा था कि वाहन के टायरों पर 28 प्रतिशत जीएसटी से आम आदमी प्रभावित हो रहा है. ऐसे में जीएसटी परिषद का मुख्य ध्यान आम आदमी पर जीएसटी का बोझ कम करने पर रहा. गौरतलब है कि इससे पहले करीब दो साल में 30 बार हुई जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में 979 फैसले लिए गए हैं. जीएसटी परिषद में राज्यों के वित्त मंत्री और केंद्रीय मंत्री शामिल होते हैं. जीएसटी परिषद का गठन 15 सितंबर 2016 को किया गया था.