कार-बाइक हो जाएंगे सस्ते, GST काउंसिल ने दी डीजल-पेट्रोल वाहनों पर सेस घटाया
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को GST काउंसिल की 37वीं बैठक के बाद बताया कि कई चीजों पर GST रेट कट किया गया है. इनमें 1500 CC के डीजल और 1200 CC के पेट्रोल वाहनों पर सेस घटाकर 12 प्रतिशत किया गया है.
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को GST काउंसिल की 37वीं बैठक के बाद बताया कि कई चीजों पर GST रेट कट किया गया है. इनमें 1500 CC के डीजल और 1200 CC के पेट्रोल वाहनों पर सेस घटाकर 12 प्रतिशत किया गया है. Polypropylene bags पर GST दर एकसमान 12% रहेगी. हालांकि रेलवे वैगन पर इसे 5% प्रतिशत से बढ़ाकर 12% कर दिया गया है. साथ ही 7500 रुपए से महंगे होटल रूम पर अब 18 प्रतिशत GST लगेगा, जो पहले 28 फीसदी था.
स्लाइड फास्नर होगा सस्ता
इसके अलावा स्लाइड फास्नर पर GST 18 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत किया गया है. वहीं मैरिन फ्यूल पर 18 प्रतिशत से 5 प्रतिशत कर दिया गया है. वेट ग्राइंडर पर 12 प्रतिश से 5 प्रतिशत GST किया गया है.
रक्षा सौदों पर विशेष रियायत
वित्त मंत्री ने कहा कि रक्षा सौदे से जुड़े कुछ साजो-सामान को भी GST से फ्री रखने का प्रावधान किया गया है. ऐसी व्यवस्था 2024 तक रहेगी.
गोवा में खनन पर बातचीत
बैठक शुरू होने से पहले FM ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से गोवा के प्रतिबंधित खनन क्षेत्र को दोबारा सक्रिय करने के लिए गठित मंत्रियों के समूह (जीओएम) ने कदम बढ़ाए हैं. निर्मला ने कहा, "मैं जानती हूं कि जीओएम की बैठक हुई है. गोवा के मुख्यमंत्री ने इसमें भाग लिया था. जीओएम ने कदम बढ़ाए हैं और उन्होंने गोवा के लिए कुछ करने के प्रति गहरी रुचि दिखाई है."
सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल राज्य के खनन क्षेत्र पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसका यहां की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ा था. निर्मला शुक्रवार को इस तटीय प्रदेश में आयोजित होने वाले वस्तु एवं सेवा कर संबंधी 37वीं बैठक से पहले पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रही थीं.