सरकार की कमाई बढ़ी! GST कलेक्शन दिसंबर में ₹1.5 लाख करोड़, नवंबर से 2.5% से ज्यादा हुआ कलेक्शन
वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर में GST कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 1.3 लाख करोड़ रुपए थी.
GST Collection December 2022: सरकार की कमाई दिसंबर में बढ़ गई है. वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर में GST कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 1.3 लाख करोड़ रुपए थी. यानी सालाना आधार पर कलेक्शन का आंकड़ा 15.2 फीसदी बढ़ा है. जबकि मासिक आधार पर देखें तो नवंबर 2022 में GST कलेक्शन 1.46 लाख करोड़ रुपए रहा था. यानी मासिक आधार पर कलेक्शन का आंकड़ा 2.5% बढ़ा है.
GST कलेक्शन के आंकड़ों में पॉजिटिव ग्रोथ
जारी आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर में सेंट्रल GST 26,711 करोड़ रुपए रहा, जबकि स्टेट GST 33,357 करोड़ रुपए रहा. वहीं इंटिग्रेटेड GST 78,434 करोड़ रुपए रहा. इसके अलावा सेस का आंकड़ा 11,005 करोड़ रुपए रहा. सरकार ने इंटिग्रेटेड GST से सेंट्रल GST का 36,669 करोड़ रुपए और स्टेट GST का 31,094 करोड़ रुपए सेटल किया. सेटलमेंट के बाद केंद्र को दिसंबर में 63,380 करोड़ रुपए और स्टेट को 64,451 करोड़ रुपए की कुल आय हुई.
राज्यों की कमाई भी बढ़ी
राज्यवर GST कलेक्शन के आंकड़ों को देखें तो इसमें जम्मू एंड कश्मीर के कलेक्शन में सालाना आधार पर 28% की ग्रोथ दर्ज की गई है. राज्य का कुल GST कलेक्शन दिसंबर महीने में 410 करोड़ रुपए रहा. इसी तरह बिहार, नागालैंड जैसे राज्यों में 30% की ग्रोथ दर्ज की गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें