सरकार ने 4 महीने के लिए 34.17 लाख करोड़ रुपये का लेखानुदान मांगा
लेखानुदान के तहत सरकार ने 65,366.83 करोड़ रुपये खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्य सब्सिडी के लिये मागे हैं.
सरकार ने आगामी आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए अप्रैल से चार माह के खर्च के लिये संसद से 34.17 लाख करोड़ रुपये के लेखानुदान का प्रस्ताव किया है. वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को लोकसभा में अंतरिम बजट पेश करते हुये 2019- 20 के दौरान सकल 97.43 लाख करोड़ रुपये के व्यय होने का अनुमान लगाया है. इसमें से उन्होंने अप्रैल से जुलाई 2019 तक के लिए 34.17 लाख करोड़ रुपये के सकल खर्च के लिये संसद की अनुमति मांगी है. आम चुनाव अप्रैल- मई में होने हैं. इसके बाद नई सरकार जुलाई में पूर्ण बजट पेश करेगी.
संसद में पेश 2019- 20 के लेखानुदान में कहा गया है, ‘‘वर्ष 2019- 20 में कुल मिलाकर 97,43,039.70 करोड़ रुपये का सकल व्यय होने का अनुमान है. इसके समक्ष 34,17,295.38 करोड़ रुपये का लेखानुदान मांगा गया है.’’
लेखानुदान के तहत सरकार ने 65,366.83 करोड़ रुपये खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्य सब्सिडी के लिये मागे हैं. इसमें एफसीआई तथा अन्य को दी जाने वाली सब्सिडी, राज्य सरकार को विकेन्द्रीयकृत खाद्य खरीदारी के तहत भी इसमें से सहायता दी जायेगी.
लेखानुदान में इसके अलावा 20,000 करोड़ रुपये ग्रामीण विकास और 37,426.98 करोड़ रुपये रक्षा सेवाओं के खर्च के लिये मांगे गये हैं.