3 PSU बीमा कंपनियों का विलय करेगी सरकार, FM ने किया ऐलान
केंद्रीय वित्तमंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सरकार तीन सरकारी जनरल बीमा कंपनियों (PSU) के विलय (merger) की दिशा में आगे बढ़ रही है.
केंद्रीय वित्तमंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सरकार तीन सरकारी जनरल बीमा कंपनियों (PSU) के विलय (merger) की दिशा में आगे बढ़ रही है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "यह घोषणा बजट के दौरान की गई थी, और इस दिशा में मैं आगे बढ़ रही हूं."
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, विलय होने वाली प्रस्तावित कंपनियां- नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (National Insurance Company Ltd), युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (United India Insurance Ltd) और ओरिएंटल इंश्योरेंस लिमिटेड (Oriental Insurance Limited) हैं.
ये कंपनियां अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति (Economic Status) के कारण आगे बढ़ने में अक्षम हैं, इसलिए इनके विलय का फैसला लिया गया.
सूत्र ने बताया, "कमजोर आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए इन PSU ने सरकार से आर्थिक मदद मांगी थी. उनकी वर्तमान बैलेंस शीट के अनुसार, उन्हें तत्काल कैपिटल की जरूरत है."
सूत्रों ने बताया, हालांकि 2019-20 के बजट में बीमा कंपनियों के लिए वित्तीय मदद का कोई प्रावधान नहीं किया गया था, इसलिए वित्तीय सेवा विभाग (DFS) को इस काम के लिए 12,000 करोड़ रुपये की अनुपूरक वित्तीय सहायता लेनी होगी.