Crude and Petrol-Diesel Prices in India: रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल (Crude) कीमतों में जोरदार तेजी देखी गई. क्रूड ने 139 डॉलर प्रति बैरल के लेवल का टच कर लिया. हालांकि, बाद में भाव नीचे आए और फिलहाल यह 110 डॉलर से नीचे बना हुआ है. भारत के लिए क्रूड की महंगाई काफी अहम हैं क्‍योंकि वह अपनी जरूरत का करीब 80 फीसदी कच्‍चा तेल आयात करता है. क्रूड की महंगाई का असर देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर पड़ता है. इस बीच, सरकार क्रूड ऑयल की कीमतों पर जल्‍द ही बड़ा फैसला ले सकती हैं. सरकार रूस से सीधे तेल खरीदने और डॉलर की बजाय रुपये में भुगतान पर फैसला कर सकती है. फिलहाल, देश में पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

देश में तेल की महंगाई को काबू में रखने के लिए सरकार क्रूड ऑयल कीमतों पर जल्द बड़ा फैसला कर सकती है. केंद्र को जल्‍द कीमतों में नरमी आने की उम्‍मीद है. सरकार ने सदन में जानकारी दी कि रूस समेत अन्य देशों, स्रोतों से तेल खरीदने पर बात की जाएगी. सही समय पर ग्राहकों के हित में जरूरी कदम उठाए जाएंगे. 

रूस से तेल खरीदने को मंजूरी?

रूस से सीधे कच्‍चा तेल खरीदने को लेकर सरकार की बातचीत सकारात्मक दिशा में है. भुगतान करने के लिए डॉलर की बजाय रुपये का इस्‍तेमाल करने की बात है. लगभग 38 लाख  बैरल तेल खरीदने की संभावना है. रूसी तेल के लिए इंश्योरेंस एक बड़ी चुनौती है. मौजूदा परिस्थितियों में इंश्योरेंस देने से से कंपनियां हिचक रही हैं. हालांकि, रूस इंश्योरेंस के लिए आश्वासन दे रहा है. रूस डिलिवरी तक की जिम्‍मेदारी के लिए तैयार है. इसमें प्रतिबंधों का प्रभाव नहीं होगा, क्‍योंकि किसी भी देश ने क्रूड पर पाबंदी नहीं लगाई है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें 

फिलहाल नहीं महंगा होगा पेट्रोल-डीजल

सरकार ने सदन में बताया कि तेल की कीमतों पर नजर है. जल्‍द राहत की उम्‍मीद है. देश में फिलहाल तेल के दाम नहीं बढ़ेंगे. जहां तक ऑयल मार्केटिंग कंपनियेां (OMCs) की स्ट्रैटजी की बात है तो क्रूड की कीमत घटने पर पूरा फायदा ग्राहक को देने की बजाय मौजूदा नुकसान की भरपाई करते हुए इन कंपनियों को फायदा दिया जाएगा.