प्याज की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सरकार का बड़ा एक्शन,लगाई 40 फीसदी एक्सपोर्ट ड्यूटी
Government Order on Onion Price Hike: प्याज के कीमत बढ़ने की आशंका के बीच केंद्र सरकार ने कमर कस ली है. वित्त मंत्रालय ने घरेलू बाजार में कीमतें स्थिर रखने के लिए प्याज के निर्यात पर 40 फीसदी कस्टम ड्यूटी लगा दी है.
Export Duty on Onion: टमाटर के बाद प्याज के बढ़ते दामों की आशंकाओं के बीच इस पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने कमर कस ली है. सरकार ने प्याज के निर्यात पर 40 फीसदी की कस्टम ड्यूटी लगा दी है. वित्त मंत्रालय ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए हैं. सरकारी आदेश के अनुसार इसके जरिए घरेलू बाजार में बढ़ती कीमतो को नियंत्रित किया जाएगा. एक्सपोर्ट ड्यूटी का आदेश 31 दिसंबर 2023 तक लागू रहेगा.
Export Duty on Onion: जनहित में लिया गया फैसला
वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि 31 दिसंबर, 2023 तक प्याज पर 40 प्रतिशत एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाई गई है. निर्यात शुल्क इन खबरों के बीच लगाया गया है कि सितंबर में प्याज की कीमतें बढ़ने की आशंका है. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के मुताबिक ये फैसला जनहित में लिया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले सरकार ने गेंहू और चावल के निर्यात पर भी पाबंदी लगा दी थी.
40 रुपए प्रति किलो में बिकेगा टमाटर
सरकार ने प्याज के अलावा टमाटर की बढ़ती कीमतों से राहत देने के लिए भी बड़ा कदम उठाया था. सरकार 20 अगस्त 2023 से 40 रुपए प्रति किलो के भाव से टमाटर बेचने जा रही है. उपभोक्ता मामलों के विभाग ने नाफेड और NCCF को 20 अगस्त को 40 रुपये भाव पर टमाटर बेचने का निर्देश दिया है. इसके अलावा खुदरा बाजार में भी कीमतों में कमी आयी है. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में टमाटर की खुदरा बिक्री 14 जुलाई, 2023 से शुरू हुई थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आपको बता दें कि जुलाई में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित मुद्रास्फीति जुलाई में 7.44 फीसदी दर्ज की गई थी. पिछले साल जुलाई, 2022 में ये 6.71 फीसदी थी. इसके पहले जून, 2023 में ये 4.87 फीसदी थी. जुलाई में फूड बास्केट में महंगाई दर 11.51 फीसदी थी.