Gold Loan: गोल्ड लोन पर सख्ती बढ़ सकती है. सूत्रों के मुताबि, गोल्ड लोन (Gold Loan) पर सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) सख्ती बढ़ाने पर विचार कर रहा है. Gold Loan से जुड़ी शिकायतों पर सरकार और आरबीआई की नजर है.  वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) और RBI का गोल्ड लोन पर सख्ती बढ़ाने का विचार कर रहा है.

नकली सोने पर लोन देने की शिकायतें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों के मुताबिक, गोल्ड लोन (Gold Loan) देने के मामले में सब कुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है. लेंडर, स्टाफ की मिलीभगत से नकली सोने पर लोन देने की शिकायतें मिल रही हैं. इसलिए गोल्ड लोन के लिए ग्राहक, कंपनी दोनों से डिस्क्लोजर नियम आने की संभावना है. वित्त मंत्रालय ने PSU बैंकों को गोल्ड लोन कारोबार की समीक्षा करने को कहा है. गोल्ड फोटो (Gold Photo), एक से ज्यादा ज्वेलर सर्टिफिकेट जरूरी हो सकता है.

ये भी पढ़ें- Pump बनाने वाली कंपनी के स्टॉक में लगा अपर सर्किट, मिला ₹93 करोड़ का ऑर्डर, सालभर में दिया 210% रिटर्न

बता दें कि आरबीआई ने हाल ही में IIFL Finance को नए गोल्ड लोन (Gold Loan) जारी करने रोक लगा दी.  केंद्रीय बैंक ने सुपरवाइजरी चिंताओं को देखते हुए लोन पर रोक लगाई. RBI का कहना है कि IIFL Finance के लोन-टू वैल्यू रेश्यो में गड़बड़ियां पाई गई हैं. RBI नियमों के मुताबिक, बैंक या गोल्ड लोन फाइनेंस फर्म आभूषण की कीमत के केवल 75% ही दे सकते हैं. हालांकि, कठिनाई को कम करने के लिए COVID-19 अवधि के दौरान छूट प्रदान की गई थी. आरबीआई ने नॉन-एग्रीकल्चर उद्देश्यों के लिए सोने के आभूषणों और आभूषणों को गिरवी रखकर बैंकों द्वारा मंजूर लोन के लिए लोन टू वैल्यू (LTV) को अगस्त 2020 में 75% से बढ़ाकर 90% कर दिया था. यह छूट 31 मार्च, 2021 तक उपलब्ध थी.

 

एक्सक्लूसिव- सूत्रों के मुताबिक खबर

  • गोल्ड लोन पर बढ़ सकती है सख्ती
  • गोल्ड लोन से जुड़ी शिकायतों पर सरकार और RBI की नजर
  • वित्त मंत्रालय और RBI का गोल्ड लोन पर सख्ती बढ़ाने का विचार
  • गोल्ड फोटो, एक से ज्यादा ज्वेलर सर्टिफिकेट जरूरी हो सकता है
  • गोल्ड लोन के लिए ग्राहक,कंपनी दोनों से डिस्क्लोजर नियम संभव  
  • लेंडर, स्टाफ की मिलीभगत से नकली सोने पर लोन देने की शिकायतें
  • वित्त मंत्रालय ने PSU बैंकों को गोल्ड लोन कारोबार की समीक्षा करने को कहा