इस हफ्ते कैसा रहा सोने-चांदी का प्रदर्शन? सोने में आ सकती है तेजी, लेकिन सस्ती होगी चांदी
सोने और चांदी में हफ्तेभर में 2 से 4 फीसदी तक की गिरावट रही। सोने और चांदी में बिकवाली की सबसे बड़ी वजह US फेड (US FED) चेयरमैन जेरॉम पॉवेल (Jerome Powell) का बयान है, जिसमें उन्होंने कहा कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी आगे भी जारी रहेगी।
Gold-Silver Update:इस हफ्ते शेयर बाजार के साथ-साथ बुलियन मार्केट में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सोने और चांदी में हफ्तेभर में 2 से 4 फीसदी तक की गिरावट रही. MCX पर सोना 50300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जो पिछले 26 अगस्त को 51240 रुपए पर ट्रेड कर रहा था. वहीं चांदी 54780 रुपए प्रति किलोग्राम से फिसलकर 52340 रुपए पर आ गई है.
बुलियन मार्केट का क्यों है सेंटीमेंट खराब?
सोने और चांदी में बिकवाली की सबसे बड़ी वजह US फेड (US FED) चेयरमैन जेरॉम पॉवेल (Jerome Powell) का बयान है, जिसमें उन्होंने कहा कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी आगे भी जारी रहेगी. इससे डॉलर इंडेक्स और US बॉन्ड यील्ड में जोरदार तेजी देखने को मिली. दोनों में जारी तेजी का सीधा असर बुलियन मार्केट पर पड़ा. सोने-चांदी में गिरावट की अहम वजहों में डॉलर के मुकाबले कमजोर होता रुपया भी है.
सोने में लौटेगी चमक?
हालांकि, सोने में जारी बिकवाली का दौर ज्यादा समय तक नहीं रहने वाला है. केड़िया कमोडिटीज के अजय केड़िया के मुताबिक चीन में लॉकडाउन और अमेरिका में खराब आर्थिक आंकड़ों से निकट अवधि में सोने को सपोर्ट मिलेगा. क्योंकि US में कमजोर आर्थिक आंकड़ों से डॉलर में प्रॉफिटबुकिंग देखने को मिल सकता है. ऐसे में MCX पर सोना अगले हफ्ते 50850 रुपए का अहम स्तर को छू सकता है.
लेकिन सोने की तरह चांदी में रिकवरी की उम्मीद कम है. क्योंकि चीन में लॉकडाउन से इंडस्ट्रियल डिमांड पर असर पड़ सकता है. ऐसे में चांदी के लिए 53800 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकता है.
सोने-चांदी के लिए अहम ट्रिगर
बुलियन मार्केट के निवेशकों के लिए 8 सितंबर को फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बयान पर होगी, जिसमें ब्याज दरों (interest rates) में बढ़ोतरी समेत महंगाई पर काबू पाने के लिए फेड के रणनीति पर बात हो सकती है. US सर्विस PMI के आंकड़े भी जारी होंगे. इसके अलावा चीन और ताइवान (China Taiwan Tension) के बीच जारी तनाव की स्थिति पर भी रहेगी नजर.