Gold Silver rate today: डॉलर में मजबूती से एक महीने के निचले स्तर पर फिसला सोना, जानिए लेटेस्ट रेट
Gold Silver rate today: डॉलर में मजबूती के कारण सोना और चांदी की कीमत पर दबाव जारी है. डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर सोना फ्लैट है, जबकि चांदी में 250 रुपए से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है.
Gold Silver rate today: बॉन्ड यील्ड और अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में उछाल के कारण बुलियन्स पर दबाव देखा जा रहा है. डोमेस्टिक मार्केट में सोना फ्लैट है, लेकिन चांदी में गिरावट जारी है. MCX पर सोना 17 रुपए की तेजी के साथ 51180 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. दिसंबर डिलिवरी वाला सोना 25 रुपए की तेजी के साथ 51430 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. सोना पिछले एक महीने के निचले स्तर पर है. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड इस समय 1737.60 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर है.
चांदी पर दबाव जारी है. डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर सितंबर डिलिवरी वाली चांदी 262 रुपए की गिरावट के साथ 54730 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी. दिसंबर डिलिवरी वाली चांदी 230 रुपए की गिरावट के साथ 55725 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी. स्पॉट सिल्वर इस समय 18.93 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर ट्रेड कर रही है.
सोमवार को सर्राफा बाजार में सोना-चांदी 635 रुपए फिसली
सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में 315 रुपए की गिरावट (Gold price today) दर्ज की गई थी, जबकि चांदी की कीमत 635 रुपए फिसली थी. इस गिरावट के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव गिरकर 51679 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया था. चांदी (Silver price today) फिसल कर 55416 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 389 रुपए की और चांदी में 1607 रुपए की गिरावट दर्ज की गई थी. डॉलर इंडेक्स एकबार फिर से 109 के करीब पहुंच चुका है, जबकि 10 साल का अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 3 के पार है.
फेडरल रिजर्व इंट्रेस्ट में 75 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी कर सकता है
मेहता इक्विटीज के वाइस प्रेसिडेंट, कमोडिटी, राहुल कालंतरी ने कहा कि आज लगातार सातवें कारोबारी सत्र में सोना और चांदी पर दबाव है. शुक्रवार को फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल जैक्सन होल मीटिंग में अपना भाषण देंगे. माना जा रहा है कि फेडरल रिजर्व महंगाई को कंट्रोल करने के लिए अग्रेसिव रुख बरकरार रख सकता है. बाजार को लगता है कि सितंबर में इंट्रेस्ट रेट में 75 बेसिस प्वाइंट्स की फिर से बढ़ोतरी की जा सकती है. बॉन्ड यील्ड भी 3 फीसदी के पार पहुंच चुका है जिससे महंगे धातुओं पर दबाव बढ़ा है. राहुल कालंतरी ने कहा कि सोना के अनुरूप चांदी भी मूवमेंट दे रही है और यह 19 डॉलर के नीचे बनी हुई है. जैक्सन होल सम्पोजियम में जेरोप पॉवेल इंट्रेस्ट रेट और इकोनॉमिक आउटलुक को लेकर किस तरह का बयान देते हैं, उससे बुलियन्स का एक्शन तय होगा.
डोमेस्टिक मार्केट में सोना-चांदी किस रेंज में रहेगा
डोमेस्टिक मार्केट में सोने के लिए 50950–50820 रुपए के स्तर पर एक सपोर्ट बना हुआ है, जबकि 51380–51540 रुपए के स्तर पर अवरोध बना हुआ है. चांदी के लिए 54350-53640 रुपए के स्तर पर सपोर्ट बना हुआ है, जबकि 55680–56010 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर अवरोध बना हुआ है.
स्पॉट गोल्ड और सिल्वर के लिए क्या है सपोर्ट?
इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड के लिए 1726-1714 डॉलर पर एक सपोर्ट है, जबकि 1748-1756 डॉलर के स्तर पर अवरोध बना हुआ है. चांदी के लिए 18.78-18.55 डॉलर पर सपोर्ट है, जबकि 19.22-19.40 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर अवरोध बना हुआ है.