Gold-Silver Price: सोने में 650 रुपये की जबरदस्त तेजी, MCX पर 52,000 के पार निकला गोल्ड
डॉलर में जारी मजबूती की वजह से सोने के भाव में गिरावट देखने को मिलती जबकि डॉलर में कमजोरी आने से सोने के भाव बढ़ने लगते हैं. ओरिगो ई मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) तरुण तत्संगी के मुताबिक घरेलू बाजार में सोने का भाव मजबूती के रुझान के साथ 51,000 रुपये से 52,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में कारोबार कर सकता है.
Gold-Silver Price: सोने-चांदी में निवेश करने वाले लोगों के लिए आज बड़ी खबर आ रही है. वायदा बाजार में सोने के भाव में उतार-चढ़ाव के बाद भाव में अचानक जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. 4 अगस्त, 2022 को MCX पर सोने के वायदा भाव 650 रुपये के जबरदस्त उछाल के बाद 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गया है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले समय सोने में और तेजी देखी जा सकती है. वहीं, चांदी की वायदा कीमतें आज 0.69 फीसदी की तेजी के साथ 57,954 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई हैं. आज चांदी के भाव में 400 रुपये का उछाल देखने को मिला है.
गुरुवार, 4 अगस्त को 51,651 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला था सोने का भाव
गुरुवार, 4 अगस्त को वायदा सोने के भाव 51,651 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला और 52,824 रुपये के अधिकतम स्तर तक पहुंचा. भाव में उतार-चढ़ाव के दौरान वायदा सोने की औसत कीमतें 51,865.40 रुपये प्रति 10 ग्राम रिकॉर्ड की गई. वायदा सोने की मौजूदा 51,550 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत आज की न्यूनतम कीमत दर्ज की गई है.
51,000 से 52,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में कारोबार कर सकता है सोना
बताते चलें कि डॉलर में जारी मजबूती की वजह से सोने के भाव में गिरावट देखने को मिलती जबकि डॉलर में कमजोरी आने से सोने के भाव बढ़ने लगते हैं. ओरिगो ई मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) तरुण तत्संगी के मुताबिक घरेलू बाजार में सोने का भाव मजबूती के रुझान के साथ 51,000 रुपये से 52,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में कारोबार कर सकता है. उनका कहना है कि सोने की कीमतों में और तेजी के लिए भाव को 52,300 रुपये के ऊपर टिके रहना जरूरी है.
चांदी की 56,500 से लेकर 58,500 रुपये प्रति किलोग्राम के दायरे में कारोबार की उम्मीद
वहीं अगर चांदी की बात करें तो आज के कारोबार में चांदी में भी मजबूती के रुझान के साथ 56,500 रुपये से लेकर 58,500 रुपये प्रति किलोग्राम के दायरे में कारोबार होने की उम्मीद है. तरुण का कहना है कि चांदी का भाव जब तक ट्रेंड रिवर्सल प्वाइंट यानी टीआरपी- 54,900 रुपये के नीचे बंद नहीं होता है तब तक कीमतों में सकारात्मक रुझान बना रहेगा.
देश के प्रमुख शहरों में आज क्या हैं सोने के भाव
City | 22 Carat Gold Price (10 gm) | 24 Carat Gold Price (10 gm) |
दिल्ली | 47,650 रुपये | 51,980 रुपये |
मुंबई | 47,500 रुपये | 51,820 रुपये |
कोलकाता | 47,500 रुपये | 51,820 रुपये |
चेन्नई | 48,250 रुपये | 52,640 रुपये |
लखनऊ | 47,650 रुपये | 51,980 रुपये |
डॉलर और यूएस ट्रेजरी यील्ड में गिरावट की वजह से सोने की कीमतों में आई तेजी
वैश्विक स्तर पर डॉलर और यूएस ट्रेजरी यील्ड में गिरावट की वजह से सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. रॉयटर्स के मुताबिक निवेशकों को इस सप्ताह के अंत में यूएस गैर-कृषि पेरोल रिपोर्ट का इंतजार था, जो फेडरल रिजर्व की दरों में बढ़ोतरी करने की योजनाओं पर संकेत दे सकता है.