Gold-Silver Price: सोना हुआ रिकॉर्ड महंगा, चांदी का दाम ₹1000 बढ़ा, जानिए क्या हो गए लेटेस्ट रेट
त्योहारों में मजबूत मांग के कारण शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 550 रुपये की तेजी के साथ 79,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है.
![Gold-Silver Price: सोना हुआ रिकॉर्ड महंगा, चांदी का दाम ₹1000 बढ़ा, जानिए क्या हो गए लेटेस्ट रेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/10/19/197330-gold-silver-price1.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
त्योहारों के इस सीजन में सोने-चांदी (Gold Silver Price) की मजबूत मांग देखने को मिल रही है. इस वजह से शुक्रवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 550 रुपये महंगा (Gold Price Today) हो गया है. अब एक तोले सोने का दाम 79,900 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. यह जानकारी अखिल भारतीय सर्राफा संघ की तरफ से दी गई है. बता दें कि चांदी की कीमत में भी करीब 1000 रुपये (Silver Price Today) की तेजी देखने को मिली है.
गुरुवार को पिछले कारोबारी सत्र में 99.9% शुद्धता वाला सोना 79,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. लगातार तीसरे दिन 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने में तेजी देखने को मिली. इसी के चलते सोना 550 रुपये उछलकर 79,500 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गया. बता दें कि पिछले सत्र में सोना 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी में आई 1000 रुपये की तेजी
इस बीच, चांदी 1,000 रुपये उछलकर 94,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. बता दें कि बृहस्पतिवार को चांदी 93,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही थी. वायदा कारोबार में, एमसीएक्स पर दिसंबर डिलीवरी वाले सोने का भाव 77,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा. वहीं कारोबार के दौरान सोना वायदा 77,667 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई के लेवल पर पहुंच गया था.
क्या कहना है बाजार विशेषज्ञों का?
TRENDING NOW
![Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211668-chokhat1.jpg)
Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख
![Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211559-offmint.jpg)
Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX? CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211625-raghav-chadha1.jpg)
CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?
![3 महीने में 1088% का रिटर्न देने वाले इस शेयर पर सेबी ने लगाया बैन, कहीं आपने तो नहीं लगा रखा है पैसा 3 महीने में 1088% का रिटर्न देने वाले इस शेयर पर सेबी ने लगाया बैन, कहीं आपने तो नहीं लगा रखा है पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/11/211293-sebi.png)
3 महीने में 1088% का रिटर्न देने वाले इस शेयर पर सेबी ने लगाया बैन, कहीं आपने तो नहीं लगा रखा है पैसा
![New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट! New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211525-budget-startups.jpg)
New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!
बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि त्योहारों के दौरान ग्राहकों की खरीदारी में तेजी देखने को मिल रही है. इसी के चलते घरेलू बाजार में कीमती धातुओं की मांग रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. वहीं दूसरी ओर पश्चिम एशिया में चल रहे तनाव और आगामी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के कारण अनिश्चितता के बीच निवेशक सोने को सुरक्षित निवेश की तरह देख रहे हैं और इसमें लगातार पैसे लगा रहे हैं. बता दें कि एमसीएक्स में दिसंबर डिलीवरी वाले चांदी का भाव 1,231 रुपये या 1.34 प्रतिशत बढ़कर 92,975 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया.
ग्लोबल मार्केट में क्या है सोने-चांदी की कीमत?
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी रिसर्च) मानव मोदी ने कहा, ‘‘अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से कुछ ही सप्ताह पहले सुरक्षित निवेश की मांग के कारण जिं बाजार और घरेलू मोर्चे पर सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं. साथ ही यूरोपीय सेंट्रल बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती से भी इसमें मदद मिली.’’ वैश्विक स्तर पर जिंस बाजार में सोना वायदा 0.76 प्रतिशत बढ़कर 2,728.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. एशियाई बाजार में चांदी वायदा 1.70 प्रतिशत बढ़कर 32.32 डॉलर प्रति औंस रहा.
(भाषा से इनपुट के साथ)
10:56 AM IST