Gold rate today: लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ सोना-चांदी, जानिए आज 24 कैरेट गोल्ड का क्या भाव है
Gold Silver price: आज लगातार दूसरे दिन सोना और चांदी की कीमत में तेजी आई है. दो दिनों में सोना 220 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 991 रुपए प्रति किलोग्राम महंगी हो गई है.
Gold rate today: आज लगातार दूसरे दिन सोना और चांदी में तेजी आई है. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत (Gold price today) में 107 रुपए का उछाल आया और यह 51092 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. सोमवार को यह 50985 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. कीमत में 113 रुपए की तेजी आई थी. आज चांदी की कीमत में 563 रुपए का उछाल आया और यह 54639 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. सोमवार को चांदी की कीमत (Silver rate today)में 428 रुपए की तेजी आई थी और यह 53980 रुपए के स्तर पर बंद हुई थी.
24 कैरेट गोल्ड का भाव
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन यानी IBJA की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का भाव इस समय 5077 रुपए प्रति ग्राम है. 22 कैरेट गोल्ड का भाव 4954 रुपए प्रति ग्राम, 20 कैरेट गोल्ड का भाव 4518 रुपए प्रति ग्राम, 18 कैरेट गोल्ड का भाव 4112 रुपए प्रति ग्राम और 14 कैरेट का भाव 3274 रुपए प्रति ग्राम है.
999 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव
आईबीजेए की वेबसाइट के मुताबिक, 999 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 50761 रुपए प्रति दस ग्राम है. 995 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 50558 रुपए प्रति दस ग्राम, 916 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 46497 रुपए प्रति दस ग्राम, 750 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 38071 रुपए प्रति दस ग्राम और 585 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 29695 रुपए प्रति दस ग्राम है. 999 प्योरिटी वाली चांदी का भाव 53696 रुपए प्रति किलोग्राम है.
डॉलर इंडेक्स में नरमी से सोने की कीमत में उछाल संभव
कोटक सिक्यॉरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट, कमोडिटी, रविंद्र राव ने कहा कि अमेरिकी जॉब डेटा रिपोर्ट के बाद, कॉमेक्स पर गोल्ड 1730 डॉलर के करीब है. इंटरनेशनल मार्केट में तेजी का कारण है कि डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में गिरावट आई है. सेंट्रल बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया और यूरोपियन सेंट्रल बैंक की तरफ से इंट्रेस्ट रेट को लेकर फैसला लिया जाने वाला है, उसके कारण डॉलर इंडेक्स में गिरावट आई है. इससे कमोडिटी की कीमत को बल मिला है. गोल्ड ईटीएफ का डेटा अभी भी कमजोर बना हुआ है जो गोल्ड को लेकर कमजोर सेंटिमेंट को दिखलाता है.
सोने की कीमत के लिए अवरोध कहां बना हुआ है
मेहता इक्विटीज के वाइस प्रेसिडेंट, कमोडिटी, राहुल कालंतरी ने कहा कि स्पॉट गोल्ड 1700 डॉलर और सिल्वर 18 डॉलर के ऊपर बनी हुई है. अमेरिका में जॉब डेटा के बाद माना जा रहा है कि इंट्रेस्ट रेट को लेकर फेडरल रिजर्व अपने अग्रेसिव रुख को थोड़ा नरम कर सकता है. इसके कारण डॉलर इंडेक्स पर दबाव है. डोमेस्टिक मार्केट में 50250–49940 रुपए के स्तर पर सोने के लिए सपोर्ट है, जबकि 50680–50840 रुपए के स्तर पर अवरोध बना हुआ है.