Gold rate today: आज राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत में मामूली तेजी देखी गई, जबकि चांदी की कीमत में गिरावट आई है. आज 10 ग्राम गोल्ड का भाव 24 रुपए उछाल के साथ 49766 रुपए पर बंद हुआ. चांदी में 222 रुपए की गिरावट दर्ज की गई और यह 57192 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई. सोमवार को चांदी 57414 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. HDFC सिक्यॉरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस समय स्पॉट गोल्ड नुकसान के साथ 1665 डॉलर प्रति आउंस और स्पॉट सिल्वर 19.25 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर है. एचडीएफसी सिक्यॉरिटीज के सीनियर ऐनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि एफओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की बैठक से पहले सोने में कमजोरी का रुख है.

24 कैरेट गोल्ड का भाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन यानी IBJA की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, आज 24 कैरेट सोने का क्लोजिंग भाव 4937 रुपए प्रति ग्राम रहा. 22 कैरेट गोल्ड का भाव 4818 रुपए प्रति ग्राम, 20 कैरेट गोल्ड का भाव 4394 रुपए प्रति ग्राम, 18 कैरेट गोल्ड का भाव 3999 रुपए और 14 कैरेट गोल्ड का भाव 3184 रुपए प्रति ग्राम रहा.

999 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव

IBJA की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 999 प्योरिटी वाले गोल्ड का क्लोजिंग भाव 49368 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. 995 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 49170 रुपए प्रति दस ग्राम, 916 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 45221 रुपए प्रति दस ग्राम, 750 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 37026 रुपए प्रति दस ग्राम, 585 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 28880 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. 999 प्योरिटी वाली चांदी का क्लोजिंग भाव 56354 रुपए प्रति किलोग्राम रहा.

MCX पर सोना और चांदी का भाव क्या है?

इधर डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर अक्टूबर डिलिवरी वाला सोना इस समय 87 रुपए की गिरावट के साथ 49215 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. दिसंबर डिलिवरी वाला सोना 108 रुपए की गिरावट के साथ 49431 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर कर रहा था. चांदी में भी गिरावट देखी जा रही है. दिसंबर डिलिवरी वाली चांदी इस समय 444 रुपए की गिरावट के साथ 56240 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी. मार्च डिलिवरी वाली चांदी 399 रुपए की गिरावट के साथ 57300 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी.