Gold rate today: सप्ताह के आखिरी दिन सोना और चांदी महंगी हो गई. आज राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 47 रुपए और चांदी की कीमत 496 रुपए बढ़ गई. इस बढ़ोतरी के बाद आज सोने का रेट (Gold price today) 50729 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. चांदी की कीमत (Silver price today) 53429 रुपए प्रति किलोग्राम रही. कमोडिटी मार्केट के जानकारों का कहना है कि इंटरनेशनल मार्केट में सोना-चांदी के भाव में उछाल और रुपए में गिरावट के कारण कीमत में तेजी आई है.

24 कैरेट गोल्ड का भाव कितना है?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन यानी IBJA की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, आज 24 कैरेट गोल्ड का भाव 5047 रुपए प्रति ग्राम है. 22 कैरेट का भाव 4926 रुपए प्रति ग्राम, 20 कैरेट का भाव 4492 रुपए प्रति ग्राम, 18 कैरेट का भाव 4088 रुपए प्रति ग्राम और 14 कैरेट का भाव 3255 रुपए प्रति ग्राम है.

जानिए 999 प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट

IBJA की वेबसाइट पर उपलब्ध जानाकरी के मुताबिक, इस समय 999 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 50584 रुपए प्रति दस ग्राम है. 995 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 50381 रुपए प्रति दस ग्राम, 916 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 46335 रुपए प्रति दस ग्राम, 750 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 37938 रुपए प्रति दस ग्राम, 585 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 29592 रुपए प्रति दस ग्राम है. 999 प्योरिटी वाली चांदी का भाव 52472 रुपए प्रति किलोग्राम है.

रुपए में 26 पैसे की आई गिरावट

आज डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे की गिरावट के साथ 79.82 के स्तर पर बंद हुआ. डॉलर इंडेक्स में इस समय 0.30 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है, इसके बावजूद यह 109.37 के स्तर पर है. यह इंडेक्स डॉलर की मजबूती को बतलाता है. ऑयल प्रोडक्शन को लेकर OPEC देशों की बैठक के बीच ब्रेंट क्रूड का भाव इस समय 1.5 फीसदी की तेजी के साथ 93.85 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर है.

अमेरिकी पेरोल डेटा का दिखेगा कीमत पर असर

कोटक सिक्यॉरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट, कमोडिटी, रविंद्र राव ने कहा कि इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड इस समय 1710 डॉलर के स्तर पर है. अमेरिका में गैर कृषि क्षेत्र में रोजगार के क्या आंकड़े आते हैं, इसका असर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के एक्शन पर होगा. इस एक्शन का असर सोने की कीमत पर होगा. अगर रोजगार संबंधित रिपोर्ट कमजोर आती है तो डॉलर इंडेक्स में कुछ करेक्शन हो सकता है जिससे बुलियन्स की कीमत में तेजी आएगी.