Gold rate today: अमेरिका में बैंकिंग क्राइसिस के बाद दुनियाभर के बाजारों में गिरावट देखी जा रही है और निवेशक सुरक्षित निवेश की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. यही वजह है कि सोना और चांदी की कीमत (Gold rate today) आसमान छू रही है. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज फिर से इसकी कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई. सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 480 रुपए प्रति दस ग्राम मजबूती हुई और यह 57380 रुपए के स्तर पर पहुंच गया. चांदी में 2150 रुपए की मजबूती दर्ज की गई और यह 66900 रुपए के स्तर पर पहुंच गया. यह जानकारी HDFC सिक्यॉरिटीज की की तरफ से दी गई है.

MCX पर सोने की कीमत में गिरावट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शाम के 7.30 बजे डोमेस्टिक बाजार में MCX पर सोने की कीमत (Gold price today) में गिरावट है. यह 410 रुपए की गिरावट के साथ 57232 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर है. चांदी की कीमत में भी 450 रुपए की गिरावट देखी जा रही है और यह 66200 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर है. इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 1910 डॉलर के पार है. डॉलर इंडेक्स 103.5 के स्तर पर है.

बैंकिंग क्राइसिस से सोना-चांदी की मांग बढ़ी

पीटीआई की रिपोर्ट में मोतीलाल ओसवाल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी के हवाले से कहा गया कि अमेरिका का दो रिजनल बैंक कोलैप्स कर गया है. इसके कारण दुनियाभर में खलबली है. फेडरल रिजर्व पर इंटरेस्ट रेट को लेकर कम अग्रेसिव रुख अपनाने का दबाव बढ़ गया है. बता दें कि अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक पर ताला लग गया है. इन दो घटनाओं के बाद सिस्टम आधारित क्राइसिस की संभावना बढ़ गई है.

आर्थिक अनिश्चितता के कारण गोल्ड की मांग बढ़ी

एक्सपर्ट्स का कहना है कि दुनियाभर में आर्थिक अनिश्चितता का खतरा बढ़ गया है. इन परिस्थितियों में गोल्ड की डिमांड बढ़ जाती है. दुनिया की सबसे बड़ी गोल्ड बैक्ड एक्सचेंज SPDR ने कहा कि सोमवार को उसके गोल्ड होल्डिंग्स में 1.31 फीसदी की तेजी आई और यह 913.27 टन पर पहुंच गया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें