Gold rate today: ₹56000 के पार पहुंचा गोल्ड, क्या कीमत में और आएगी तेजी?
Gold rate today: मंदी की आहट और डॉलर इंडेक्स में गिरावट के कारण सोने की चमक बढ़ रही है. घरेलू बाजार में MCX पर सोना 56 हजार के पार ऑल टाइम हाई के करीब पहुंच गया. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 733 रुपए मजबूत होकर 56380 रुपए प्रति दस ग्राम रहा.
Gold rate today: मंदी की आहट जैसे-जैसे मजबूत हो रही है, सोने की चमक बढ़ती जा रही है. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत (Gold Price Today) में 733 रुपए और चांदी की कीमत में 1012 रुपए की बड़ी बढ़त दर्ज की गई. HDFC सिक्यॉरिटीज के मुताबिक, इस उछाल के कारण दिल्ली में 10 ग्राम सोने का भाव 56380 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. बीते हफ्ते यह 55647 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी में आई तेजी (Silver Price Today) के बाद इसका भाव 69834 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया. बीते हफ्ते यह 68822 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
MCX पर 56 हजारी हुआ सोना
इधर घरेलू बाजार में MCX पर सोने (Gold price at MCX) का क्लोजिंग भाव 55900 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. कारोबार के दौरान यह 56175 रुपए प्रति दस ग्राम तक भी पहुंचा था. चांदी का क्लोजिंग भाव 68980 रुपए प्रति किलोग्राम रहा. कारोबार के दौरान यह 69835 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंचा था.
इंटरनेशनल मार्केट में भाव 8 महीने के उच्चतम स्तर पर
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेशनल मार्केट में सोने (Gold international rate) का भाव 8 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. डॉलर इंडेक्स में आ रही गिरावट के कारण सोने की चमक बढ़ रही है. इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड का भाव इस समय 1875 डॉलर प्रति आउंस है. सोमवार को यह कारोबार के दौरान 1880 डॉलर के स्तर को भी पार किया था. डॉलर इंडेक्स 103 के नीचे फिसल गया जो सात महीने के न्यूनतम स्तर है.
आज फेड चीफ का बयान सामने आएगा
मनी मार्केट में 75 फीसदी इस बात की संभावना है कि फेडरल रिजर्व फरवरी में इंटरेस्ट रेट में 25bps की बढ़ोतरी करेगा. ऐसे में गोल्ड के प्रति आकर्षण और बढ़ेगा. आज फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल स्टॉकहोम में सेंट्रल बैंक कॉन्फ्रेंस में बोलेंगे. बाजार की नजर उनके बयानों पर होगी.
24 कैरेट गोल्ड का क्या भाव है
IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, सोमवार को 24 कैरेट गोल्ड का भाव 5626 रुपए प्रति ग्राम रहा. 22 कैरेट का भाव 5491 रुपए, 20 कैरेट का भाव 5007 रुपए, 18 कैरेट का भाव 4557 रुपए और 14 कैरेट का भाव 3629 रुपए प्रति ग्राम रहा. वहीं, 999 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 56259 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. 995 प्योरिटी वाले का भाव 56034 रुपए, 916 प्योरिटी वाले का भाव 51533 रुपए, 750 प्योरिटी वाले का भाव 42194 रुपए, 585 प्योरिटी वाले का भाव 32912 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. 999 प्योरिटी वाली चांदी का भाव 68791 रुपए प्रति किलोग्राम रहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें