Gold Price Today: सोने और चांदी के भाव में मंगलवार को बाजार खुलते ही तेजी दिखाई दी है. सोना एक बार फिर 51000 रुपए प्रति 10 ग्राम का भाव क्रॉस कर गया है. सोना (24-05-2022) को लगभग 10.30 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 108 रुपए की तेजी के साथ 51003 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, चांदी में गिरावट का रुख है और 170 रुपए टूटकर 61133 रुपए पर कारोबार कर रही है. 

दिल्ली में सोने-चांदी का भाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 170 रुपए की बढ़त के साथ 50,926 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,756 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी की कीमत भी 458 रुपए की तेजी के साथ 61,792 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 61,334 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

अंतरराष्टीय बाजार में क्या रहा सोना का भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव (Gold Price) तेजी के साथ 1,857 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 21.99 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर थी. HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, सोमवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने का हाजिर भाव 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,857 डॉलर प्रति औंस पर था, जिससे सोने की कीमतों में मजबूती आई. डॉलर में गिरावट से सोना और मजबूत हुआ.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें