Gold-Silver Updated Rates: अमेरिका में बढ़ती मंदी और बुलियन की डिमांड फीकी पड़ने से सोना लुढ़क रहा है. आज वायदा बाजार में सोना नुकसान में चल रहा है. वहीं, चांदी में मामूली रिकवरी देखने को मिली है. MCX पर सोने के भाव में एक बार फिर गिरावट का रुख है. 10 ग्राम सोने का भाव 52 रुपए की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, चांदी में हल्की रिकवरी है और यह 145 रुपए चढ़कर कारोबार कर रही है. इंटरनेशनल मार्केट में भी सोना कमजोर है. डॉलर के मुकाबले कमजोर रुपया और विदेशी संकेतों के चलते सोने में गिरावट है.

Gold Price Today: सोना लुढ़का, चांदी चमकी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MCX पर सुबह 10.45 बजे सोने का भाव 52 रुपए गिरकर 50542 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. ये फ्चूयर ट्रेड है. 5 अगस्त के कॉन्ट्रैक्ट के लिए ट्रेडिंग हो रही है. इसके अलावा 5 अक्टूबर 2022 के लिए कॉन्ट्रैक्ट में भी सोने का भाव 20 रुपए गिरकर 50823 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, चांदी ने थोड़ा दम दिखाया है. MCX पर आज चांदी में 145 रुपए की तेजी है. फिलहाल, चांदी का भाव 59652 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है. इसमें 5 जुलाई के कॉन्ट्रैक्ट में 30 लॉट के लिए कारोबार हो रहा है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Gold Price Today: सर्राफा बाजार में दिखी तेजी

रुपए (Rupee) के मूल्य में गिरावट आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 133 रुपए की तेजी के साथ 50,907 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,774 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 273 रुपए बढ़कर 61,535 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 61,262 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में गुरुवार को डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया आठ पैसे की गिरावट के साथ 77.76 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जिसका कारण कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आना और विदेशी निवेशकों की पूंजी बाजार से सतत धन निकासी है.

इंटरनेशनल मार्केट में सोना-चांदी

गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,850 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी का भाव 21.95 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा. HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज- कॉमेक्स में गुरुवार को सोने का हाजिर भाव 0.15 प्रतिशत नीचे चल रहा था.''