Gold Price Today: सोने में निवेश से पहले जानिए MCX पर आज का भाव, कल की तेजी के बाद फिर टूटा, जानें चांदी का भाव
Gold Price Today: शुक्रवार की सुबह सोने के लिए फिर अच्छी नहीं रही. सोने के भाव में एक बार फिर गिरावट का रुख है. चांदी में भी मार्केट खुलते ही गिरावट दिख रही है.
Gold Price Today: अमेरिका फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाने के बाद कुछ हद तक सोने-चांदी की कीमतों में सपोर्ट देखने को मिला था. गुरुवार को सोना 600 रुपए चढ़कर 51000 के पार निकल गया था. लेकिन, शुक्रवार की सुबह सोने के लिए फिर अच्छी नहीं रही. सोने के भाव में एक बार फिर गिरावट का रुख है. चांदी में भी मार्केट खुलते ही गिरावट दिख रही है. इंटरनेशनल मार्केट में भी सोना कमजोर है. रुपये की चाल से उलटा चलने वाला सोना भी दुनियाभर की गिरावट में संभल नहीं पा रहा है. शुक्रवार को MCX पर सोने का भाव 84 रुपए तक टूट गया.
सोना-चांदी दोनों में गिरावट
MCX पर सुबह 9.15 बजे सोने का भाव 84 रुपए गिरकर 50902 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. ये फ्चूयर ट्रेड है. 5 अगस्त के कॉन्ट्रैक्ट के लिए ट्रेडिंग हो रही है. इसके अलावा 5 अक्टूबर 2022 के लिए कॉन्ट्रैक्ट में भी सोने का भाव 61 रुपए गिरकर 51180 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, चांदी का भी यही हाल है. कमोडिटी बाजार खुलते ही चांदी भी 137 रुपए लुढ़क गई. फिलहाल, चांदी का भाव 137 रुपए गिरकर 61390 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है. इसमें 5 जुलाई के कॉन्ट्रैक्ट में 30 लॉट के लिए कारोबार हो रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कल आई तक जबरदस्त रिकवरी
गुरुवार को सोना-चांदी में मजबूत रिकवरी देखने को मिली थी. इंटरनेशनल मार्केट में सोना का भाव (Gold Price) मजबूती के साथ कारोबार करता नजर आया था. न्यूयॉर्क एक्सचेंज के मुताबिक, कल सोने का भाव 1,849.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा था. वहीं, गुरुवार को MCX पर सोना 600 रुपए से ज्यादा बढ़कर बंद हुआ था. वहीं, चांदी में ये तेजी 800 रुपए से ज्यादा रही थी.
स्पॉट मार्केट में क्या रहा भाव?
भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी (Gold-Silver Price) के नए दामों के मुताबिक, सोने की कीमत में मामूली गिरावट आई है. वहीं, चांदी की कीमत में बढ़त देखी गई है. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 50861 रुपए में मिल रहा है, जबकि एक किलो चांदी 61074 रुपए की हो गई है. चांदी एक बार फिर से 60 हजार रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गई है.
दिन में दो बार जारी होते हैं सोने-चांदी के रेट्स
कमोडिटी | शुद्धता | गुरुवार सुबह के दाम | गुरुवार शाम के दाम |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 999 | 50861 रुपए | 50614 रुपए |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 995 | 50657 रुपए | 50411 रुपए |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 916 | 46589 रुपए | 46362 रुपए |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 750 | 38146 रुपए | 37961 रुपए |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 585 | 29754 रुपए | 29609 रुपए |
चांदी (प्रति 1 किलो) | 999 | 61074 रुपए | 60550 रुपए |