Gold Price Today: सोने और चांदी के दामों में सोमवार को बाजार खुलते ही तेजी देखी जा रही है. सुबह 11 बजे MCX पर गोल्ड का रेट 122 रुपए चढ़कर कारोबार कर रहा है. सोना (gold price today) 30-5-2022 को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 122 रुपए की तेजी के साथ 51035 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं, चांदी में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. चांदी का भाव 344.00 रुपए चढ़कर 62460 रुपए प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सर्राफा बाजार में भी तेजी

सर्राफा बाजार में भी सोना-चांदी की खरीदारी में खूब चहल-पहल देखने को मिली है. देश में आज 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) के सोने भाव 51,200 रुपए देखने को मिला, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 46,900 रुपए है. बीते 24 घंटों में भारत के विभिन्न मेट्रो शहरों में सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया. चेन्नई में आज सोने का दाम 24 कैरेट (10 ग्राम) 52,285 रुपए है, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) 47,927 रुपए दर्ज किया गया.

मिस कॉल देकर जानें सोने-चांदी के ताजा भाव

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के रिटेल मार्केट में रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. इसके बाद आपको एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. दोनों कमोडिटीज की लगतार अपडेट्स की जानकारी के लिए www।ibja।co या ibjarates।com पर देख सकते हैं.

 

शहरों में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने का भाव

शहर का नाम 22 कैरेट सोने का भाव 24 कैरेट सोने का भाव
दिल्ली 47,685 52,020
मुंबई 47,768 52,110
कोलकाता 47,703 52,040
चेन्नई 47,896 52,250
बेंगलुरू 47,804 52,150
हैदराबाद 47,841 52,190
जयपुर 47,722 52,100
लखनऊ 47,777 52,120
भोपाल 47,813 52,160

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें