Gold Price Today: 6 महीनों के सबसे निचले लेवल पर पहुंचा सोना, अभी खरीदना अच्छा सौदा; ये हैं लेटेस्ट रेट
Gold-Silver Price Today: घरेलू वायदा बाजार में आज शुक्रवार, 16 सितंबर, 2022 को गोल्ड-सिल्वर के दाम और नीचे आ गए हैं. सोना अपने छह महीनों के सबसे निचले लेवल पर आ गया है. इसके पहले फरवरी, 2022 में सोना 49,200 के स्तर पर आया था.
डॉलर में मजबूती के बीच सोने-चांदी के दामों में लगातार गिरावट चल रही है. घरेलू वायदा बाजार में आज शुक्रवार, 16 सितंबर, 2022 को गोल्ड-सिल्वर के दाम और नीचे आ गए हैं. सोना अपने छह महीनों के सबसे निचले लेवल पर आ गया है. इसके पहले फरवरी, 2022 में सोना 49,200 के स्तर पर आया था. अगर आज सुबह के आंकड़ों की बात करें तो सुबह 10.20 बजे के आसपास मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड फ्यूचर 53 रुपये या 0.11% की गिरावट लेकर 49,259 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. गुरुवार को लगभग दो महीनों के बाद गोल्ड 50,000 से नीचे गिरा था. इस दौरान इसका एवरेज प्राइस 49,238 दर्ज किया गया. पिछले सेशन में इसकी क्लोजिंग 49,312 पर हुई थी.
सिल्वर फ्यूचर में भी 97 रुपये या 0.17% की गिरावट आई थी और यह 56,320 रुपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज किया गया. इसका एवरेज प्राइस 56,268 दर्ज किया गया. क्लोजिंग 56,417 रुपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज हुआ.
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो कॉमेक्स पर गोल्ड 4.10 डॉलर या 0.24% की गिरावट लेकर 1,673.20 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज हुआ. वहीं, सिल्वर का कोट प्राइस 0.074 या -0.38% की गिरावट लेकर 19.195 डॉलर पर दर्ज हुआ.
गोल्ड के अलग-अलग कैरेट में रेट और सिल्वर के रेट IBJA (India Bullion And Jewellers Associaton Ltd.) पर कुछ यूं चल रहे हैं-
Gold Jewellery Retail Selling Rate
- Fine Gold (999)- 4,993
- 22 KT- 4,873
- 20 KT- 4,443
- 18 KT- 4,044
- 14 KT- 3,220
- Silver (999)- 56,330
IBJA के कल के क्लोजिंग रेट
- 999- 49,926 रुपये प्रति 10 ग्राम
- 995- 49,726
- 916- 45,732
- 750- 37,445
- 585- 29,207
- Silver- 56,330
(ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं.)