Gold Price Today: सोना और चांदी की कीमत पर आज भी दबाव देखा जा रहा है. डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर सोने की कीमत (Gold rate today) में 80 रुपए की गिरावट है. यह इस समय 55352 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर है. चांदी में भी 622 रुपए की बड़ी गिरावट है और यह 62811 रुपए प्रति किलोग्राम (Silver price today) के स्तर पर है. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड का भाव 1809 डॉलर प्रति आउंस है, जबकि चांदी का भाव 20.62 डॉलर प्रति आउंस है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से कहा गया कि महंगाई में अभी भी आशा के अनुरूप कमी नहीं आई है. ऐसे में इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी जारी रहेगी. बढ़ोतरी का सिलसिला आने वाले समय में लंबा चलेगा.

बीते हफ्ते करीब 2300 रुपए सस्ता हुआ सोना-चांदी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डॉलर में मजबूती के कारण बीत हफ्ते सोना-चांदी (Gold Silver Price) में करीब 2300 रुपए तक की कमी दर्ज की गई. MCX पर सोने में 850 रुपए और चांदी में 2250 रुपए की गिरावट दर्ज की गई.  गोल्ड प्राइस की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इंटरनेशनल मार्केट में एक महीने में सोने में  111 डॉलर यानी करीब 5.75 फीसदी का करेक्शन आया है. चांदी में 2.82 डॉलर यानी करीब 12 फीसदी का सुधार आया है.

डॉलर इंडेक्स 7 हफ्ते की ऊंचाई पर

डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) इस समय 105.19 के स्तर पर है. बीते पांच दिनों से लगातार इसमें मजबूती देखी जा रही है. यह लगातार पांचवां हफ्ता है जब डॉलर इंडेक्स मजबूती दिखा रहा है. यह इंडेक्स सोने के लिए निगेटिव सेंटिमेंट तैयार कर रहा है.

एक्सपर्ट ने गोल्ड के लिए क्या टारगेट दिया है?

IIFL सिक्योरिटीज के कमोडिटी एक्सपर्ट अनुज गुप्ता ने कहा कि फेडरल रिजर्व महंगाई को लेकर अभी भी चिंतित है और इंटरेस्ट रेट बढ़ाने को लेकर तैयार है. इससे सोना और चांदी की कीमत (Gold Silver latest price) में सुधार आया है. डॉलर इंडेक्स सात हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंच गया है और इसने 105 का स्तर पार किया है. इस हफ्ते MCX पर सोने के लिए 55200 रुपए पर सपोर्ट है. चांदी के लिए 62500 पर सपोर्ट है. टेक्निकल आधार पर सोना और चांदी के लिए डाउनटर्न का चार्ट दिख रहा है.

शॉर्ट टू मीडियम टर्म में सोना-चांदी पर दबाव

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि शॉर्ट टू मीडियम टर्म के लिए MCX पर सोना और चांदी के लिए ट्रेंड निगेटिव दिख रहा है. शॉर्ट टर्म के लिए गोल्ड का सपोर्ट 55000 रुपए प्रति दस ग्राम और रेसिसटेंस 56400 रुपए पर है. चांदी के लिए सपोर्ट 61730 रुपए और रेसिसटेंस 66250 रुपए पर है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें