Gold Price Today: सोने के भाव में जोरदार उछाल, चांदी हुई सस्ती, फटाफट यहां जानिए नए रेट्स
Gold Price Today: राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव (24 Carat Gold) 450 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ा. हालांकि चांदी की कीमतों में 380 रुपये गिरावट आई.
Gold Price Today: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सोने की कीमतों (Gold Price) तेज उछाल आया है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, ग्लोबल मार्केट्स में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती रहने के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव (24 Carat Gold) 450 रुपये बढ़कर 61,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. हालांकि चांदी की कीमतों में गिरावट आई.
चांदी में आई गिरावट
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत 380 रुपये की गिरावट के साथ 77,400 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. विदेशी बाजारों में सोना चमक बिखेरते हुए 2,024 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि चांदी गिरावट के साथ 25.45 डॉलर प्रति औंस रह गई.
ये भी पढ़ें- रिटायरमेंट के बाद प्रोफेसर ने शुरू की प्राकृतिक खेती, अब कम लागत में कमा रहे लाखों
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की हाजिर कीमत 450 रुपये की तेजी के साथ 61,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी.
क्यों महंगा हुआ सोना?
रिलायंस सिक्योरिटीज में सीनियर रिसर्च एनालिस्ट श्रीराम अय्यर ने कहा, मंगलवार को एशियाई कारोबारी घंटों में कॉमेक्स में सोना मजबूती के साथ कारोबार कर रहा था क्योंकि निवेशक इस सप्ताह महत्वपूर्ण अमेरिकी मुद्रास्फीति आंकडों के आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं जो फेडरल रिजर्व (Federal Resreve) के ब्याज दर संबंधी अगले फैसले को प्रभावित कर सकता है.
ये भी पढ़ें- आम, अमरूद और केले की बागवानी से करिये तगड़ी कमाई; सरकार करेगी ₹50 हजार की मदद, पौधे भी मिलेंगे फ्री
MCX पर सोने का भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर वायदा सोना बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है. एमसीएक्स पर जून वायदा सोना 283 रुपये चढ़कर 61210 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, जुलाई वायदा चांदी की कीमत 66 रुपये गिरकर 77013 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
ये भी पढ़ें- बिहार में किसान ने लगा दिए सेब के बाग, फल हैं तैयार, जानिए 45 डिग्री में कैसे की फार्मिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(पीटीआई इनपुट के साथ)