Gold-Silver Price Today: अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक ने बुधवार को इंटरेस्ट रेट में 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार के साथ-साथ घरेलू बाजार में भी बुलियन मार्केट में तेजी आ गई. जहां बुधवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड फ्यूचर 49,100 के आसपास था, वही आज 49,500 के ऊपर चला गया है. आज गुरुवार को एमसीएक्स पर 10:20 बजे 70 रुपये या 0.14% की तेजी लेकर 49,513 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. इसका एवरेज प्राइस 49415.55 रुपये प्रति यूनिट था. वहीं, पिछली क्लोजिंग 49,443 रुपये पर हुई थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, इस दौरान सिल्वर 57,332 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रहा था इसमें 34 रुपये या 0.06% की तेजी आई थी. इसका एवरेज प्राइस 57,166.87 है. पिछली क्लोजिंग 57,298 रुपये प्रति किलोग्राम पर हुई थी.

अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो उधर भी सोना-चांदी उछले हैं. यूएस गोल्ड फ्यूचर 4.60 डॉलर या 0.28% उछलकर 1675.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा था. सिल्वर फ्यूचर 0.297 या 1.55% की तेजी के साथ 19.48 डॉलर प्रति औंस था.

अब देख लेते हैं कि गोल्ड के अलग-अलग कैरेट में और सिल्वर के रेट IBJA (India Bullion And Jewellers Associaton Ltd.) पर क्या चल रहे हैं.

Gold Jewellery Retail Selling Rate

- Fine Gold (999)- 4,961

- 22 KT- 4,842

- 20 KT- 4,415

- 18 KT- 4,018

- 14 KT- 3,200

- Silver (999)- 56,667

IBJA  के कल के क्लोजिंग रेट

- 999- 49,606 रुपये प्रति 10 ग्राम 

- 995- 49,407

- 916- 45,439

- 750- 37,205

- 585- 29,020

- Silver- 56,667

बता दें कि फेड के फैसले के बाद डॉलर इंडेक्स में तेज उछाल आई है. डॉलर इंडेक्स उछलकर 20 साल की नई ऊंचाई पर 111.7 के पास पहुंचा है. यूएस की 2 साल की बॉन्ड यील्ड भी 15 साल में पहली बार 4 परसेंट के पार चली गई है. रुपया गुरुवार को एक बार फिर अपने ऐतिहासिक स्तर पर चला गया.  शुरुआती ट्रेड में ही रुपया 42 पैसे की बड़ी‍ गिरावट लेकर 80.38 के ऑल टाइम लो पर आ गया. इसके बाद यह 51 पैसे की गिरावट पर पहुंच गया था.