Gold price today: आज फिर गिरा सोने का भाव, इस तारीख का करें इंतजार फिर सस्ता सोना खरीदने का मिलेगा मौका
Gold Silver price: आज सोने की कीमत में 314 रुपए की गिरावट आई. कमोडिटी मार्केट के जानकारों का कहना है कि 21 सितंबर को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के एक्शन के बाद सोने की कीमत में नया मूवमेंट दिखेगा. अभी कीमत पर दबाव बना रहेगा.
Gold price today: सोने की कीमत पर दबाव जारी है और दिल्ली सर्राफा बाजार में आज यह 314 रुपए सस्ता हुआ. इस गिरावट के बाद सोने का भाव (Gold rate today) 50905 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. सोमवार को सोने का भाव 51219 रुपए प्रति दस ग्राम रहा था. दूसरी तरफ चांदी की कीमत (Silver price today) में तेजी आई और यह 760 रुपए के उछाल के साथ 57974 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. इधर स्पॉट मार्केट में सोने में भारी गिरावट देखी जा रही है. इस समय इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में सोना 18 डॉलर की भारी गिरावट के साथ 1707 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. चांदी में भी 1.11 फीसदी की भारी गिरावट देखी जा रही है और यह 19.63 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर ट्रेड कर रही थी.
अनुमान से ज्यादा रही अमेरिका में महंगाई दर
स्पॉट मार्केट में सोने की कीमत पर दबाव का बड़ा कारण अमेरिकी महंगाई डेटा है. अगस्त में अमेरिका में खुदरा महंगाई दर 8.3 फीसदी रही जो ऐनालिस्ट्स के अनुमान से ज्यादा है. जुलाई में महंगाई दर 8.5 फीसदी रही थी जिसके मुकाबले यह कम है. ऐनालिस्ट्स ने 8.1 फीसदी की महंगाई का अनुमान लगाया था. मंथली आधार पर महंगाई 0.1 फीसदी बढ़ी, जबकि ऐनालिस्टस ने 0.1 फीसदी की गिरावट का अनुमान लगाया था.
21 सितंबर को फेडरल रिजर्व के ऐलान के बाद दिखेगा बड़ा एक्शन
महंगाई में उछाल के कारण अमेरिकी फेडरल रिजर्व पर इंट्रेस्ट रेट बढ़ाने का दबाव बढ़ गया है. माना जा रहा है कि 20-21 सितंबर को FOMC की जब बैठक होगी तो उसमें फिर से अग्रेसिव होकर इंट्रेस्ट रेट बढ़ाया जाएगा. इंट्रेस्ट रेट में 75 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की संभावना बढ़ गई है. यही वजह है कि आज डॉलर इंडेक्स फिर से 109.17 के पार पहुंच गया जो कारोबार के दौरान फिसल कर 107.44 तक पहुंचा था.
पहले से सोने की कीमत पर दबाव
IIFL सिक्यॉरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट, कमोडिटी, अनुज गुप्ता ने कहा कि सोने पर पहले से दबाव है. ऐसे में फिलहाल ज्यादा असर नहीं दिखेगा. 21 सितंबर को जब फेडरल की बैठक होगी, उसमें क्या फैसला लिया जाता है और महंगाई को लेकर जो बयानबाजी की जाएगी, उसके बाद सोने की कीमत में नया मूवमेंट दिखेगा.
गोल्ड के प्रति निवेशकों का आकर्षण घटा है
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा कि अमेरिका में महंगाई का डेटा अनुमान से अधिक आया है. इसका तात्कालिक असर देखा जा रहा है और सोने में 19 डॉलर की भारी गिरावट देखी जा रही है. एक्सपर्ट ने कहा कि गोल्ड को लेकर मांग वैसे भी सुस्त बना हुआ है. गोल्ड ETF के प्रति भी निवेशकों का आकर्षण कम हुआ है.