Gold price outlook: बीते सप्ताह सोने की कीमत में भारी गिरावट दर्ज की गई. इस समय सोना सात महीने में सबसे सस्ता है. डॉलर इंडेक्स में तेजी और बॉन्ड यील्ड में उछाल के कारण सोने की कीमत पर दबाव देखा जा रहा है. 21 सितंबर को फेडरल रिजर्व मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान करेगा. माना जा रहा है कि अभी इंट्रेस्ट रेट को लेकर अग्रेसिव रख जारी रहेगा. बैंक ऑफ इंग्लैंड भी  इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी कर सकता है. दूसरी तरफ वर्ल्ड बैंक और IMF ने कहा कि सेंट्रल बैंकों के अग्रेसिव रुख के कारण अगले साल ग्लोबल इकोनॉमी में मंदी आ सकती है. ऐसे में निवेशक सुरक्षित निवेश की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. 

डॉलर की तरफ आकर्षण बढ़ा है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IIFL Securities के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि निवेशक अब कमोडिटी की जगह डॉलर की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं. यही वजह है कि सोने की कीमत पर दबाव है, जबकि डॉलर इंडेक्स इस समय दो दशकों  के रिकॉर्ड स्तर पर है. बीते सप्ताह उछाल के साथ 109.76 के स्तर पर बंद हुआ.

सोना 7 महीने के न्यूनतम स्तर पर

अनुज गुप्ता ने कहा कि बीते सप्ताह इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 2.36 फीसदी फिसला और 1666 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर पहुंच गया जो ढ़ाई सालों न्यूनतम स्तर है. डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर सोना 2.27 फीसदी की गिरावट के साथ 49380 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ जो सात महीने का न्यूनतम स्तर है. 

ब्रेंट क्रूड की कीमत पर भी दबाव जारी है

दूसरी तरफ चांदी में तेजी आई है. स्पॉट सिल्वर 3.94 फीसदी उछाल के साथ 19.56 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर बंद हुई. डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर चांदी 3 फीसदी के उछाल के साथ 56720 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. ब्रेंट क्रूड की कीमत को लेकर फिर से नेगेटिव ट्रेंड देखा जा रहा है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल 1 फीसदी की गिरावट के साथ 92.92 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बंद हुआ. मंदी की आहट से तेल की कीमत पर दबाव है.

इस सप्ताह सोना और चांद के लिए टार्गेट

इस सप्ताह सोने के लिए डोमेस्टिक मार्केट में 48800 रुपए के स्तर पर और इंटरनेशनल मार्केट में 1640 डॉलर के स्तर पर सपोर्ट रहेगा. तेजी की स्थिति में 49800 रुपए और 1685 डॉलर के स्तर पर अवरोध रहेगा. चांदी के लिए 55000 रुपए के स्तर पर सपोर्ट है, जबकि तेजी की स्थिति में 58000 रुपए के स्तर पर अवरोध बना रहेगा.