कई महीनों का निचला स्तर देख रहा गोल्ड आज मंगलवार, 20 सितंबर, 2022 को फिर से उछल गया है. आज सुबह गोल्ड हरे निशान में ट्रेड कर रहा था. सिल्वर भी आज अच्छी तेजी देख रहा है. सिल्वर फ्यूचर एक बार फिर 57,000 के पार पहुंच गया है. आज से फेडरल रिजर्व बैंक की बैठक शुरू है. आशंका है कि फेड इंटरेस्ट रेट में 75 बेसिस पॉइंट तक की बढ़ोतरी कर सकता है, इससे गोल्ड की कीमतें और ऊपर जा सकती हैं. हालांकि, आज भारतीय समयानुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में सुबह गिरावट दर्ज हो रही थी. अगर घरेलू वायदा बाजार की बात करें तो सुबह 10.15 बजे मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड फ्यूचर 41 रुपये या 0.08% की तेजी लेकर 49,343 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर चल रहा था. सोने का एवरेज प्राइस 49,421.63 रुपये प्रति यूनिट चल रहा था. इसकी पिछली क्लोजिंग 49,302 पर हुई थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिल्वर फ्यूचर आज अच्छी उछाल के साथ 57,000 के पार पहुंचा था. फिलहाल 10.15 बजे के आसपास इसकी कीमत 56,991 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज हो रही थी. इसमें 307 रुपये या 0.54% की तेजी आई थी. इसका एवरेज प्राइस 57,069.58 रुपये दर्ज हो रहा था. पिछले सेशन में यह 56,684 रुपये पर बंद हुआ था. 

अगर यूएस गोल्ड की बात करें तो गोल्ड फ्यूचर 5.30 डॉलर या 0.31% की गिरावट लेकर 1678.20 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. वहीं, सिल्वर 0.023 या 0.12% की गिरावट के साथ 19.358 पर था. 

एक बार गोल्ड के अलग-अलग कैरेट में और सिल्वर के रेट IBJA (India Bullion And Jewellers Associaton Ltd.) पर देख लेते हैं.

Gold Jewellery Retail Selling Rate

- Fine Gold (999)- 4,932

- 22 KT- 4,814

- 20 KT- 4,389

- 18 KT- 3,995

- 14 KT- 3,181

- Silver (999)- 56,354

(ऊपर बताए गए रेट में 3% GST और मेकिंग चार्जेस को नहीं जोड़ा गया है.)

IBJA के कल के क्लोजिंग रेट

- 999- 49,320 रुपये प्रति 10 ग्राम 

- 995- 49,123

- 916- 45,177

- 750- 36,990

- 585- 28,852

- Silver- 56,354

(ऊपर बताए गए रेट में GST चार्ज नहीं जोड़ा गया है.)

अगर हाजिर दामों की बात करें तो सोमवार को कमजोर वैश्विक संकेतों और रुपये के मूल्य में सुधार के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 303 रुपये के नुकसान के साथ 49,571 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी 197 रुपये की गिरावट के साथ 57,090 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई थी.