Gold rate today: आज सोना 113 रुपया महंगा हुआ, जानिए दिवाली में कहां तक पहुंच सकता है इसका भाव
Gold rate by Diwali 2022: आज सोने की कीमत में 113 रुपए और चांदी की कीमत में 428 रुपए का उछाल आया. IIFL सिक्यॉरिटीज के अनुज गुप्ता ने कहा कि दिवाली तक सोना 52 हजारी हो सकता है.
Gold rate today: फेस्टिव सीजन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, फिजिकल गोल्ड की मांग में उछाल देखा जा रहा है. यही वजह है कि डोमेस्टिक मार्केट में सोना और चांदी की कीमत में तेजी का सिलसिला देखा जा रहा है. आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 113 रुपए का उछाल आया, जबकि चांदी की कीमत में 428 रुपए की तेजी आई है. इस तेजी के बाद आज 10 ग्राम सोने का भाव 50985 रुपए पर पहुंच गया, जबकि चांदी की कीमत 53980 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई.
दिवाली तक 52 हजारी हो सकता है सोना
IIFL सिक्यॉरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट, अनुज गुप्ता ने कहा कि सोना और चांदी की कीमत में अच्छा करेक्शन आया है. निचले स्तरों पर खरीदारी के कारण सोना और चांदी में तेजी देखी जा रही है. उन्होंने कहा कि दिवाली तक सोना 52000 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर तक पहुंच सकता है. ऐसे में अगर आप भी शुभ खरीदारी करना चाहते हैं तो यह खरीदने का सही समय है.
डॉलर के मुकाबले आज रुपया 8 पैसा मजबूत हुआ
इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड इस समय 1712 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर है. स्पॉट सिल्वर का भाव 18.14 डॉलर प्रति आउंस है. डॉलर इंडेक्स इस समय 109.89 के स्तर पर है. माना जा रहा है कि फेडरल रिजर्व सितंबर में फिर से इंट्रेस्ट रेट में 75 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी करेगा. इसके कारण डॉलर को मजबूती मिल रही है और रुपए पर दबाव देखा जा रहा है. सप्ताह के पहले दिन सोमवार को रुपया आठ पैसे बढ़कर 79.79 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
गोल्ड को लेकर आउटलुक कमजोर बना हुआ है
कोटक सिक्यॉरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट, कमोडिटी, रविंद्र राव ने कहा कि डॉलर इंडेक्स इस समय 2002 के स्तर पर बना हुआ है. यूरोप पावर क्राइसिस, चीन में वायरस के विस्तार और चीन-अमेरिका के बीच टेंशन बढ़ने से निवेशकों की धारणा प्रभावित हो रही है. कुल मिलाकर गोल्ड का आउटलुक अभी कमजोर बना हुआ है. हालांकि, यूरोपियन सेंट्रल बैंक की तरफ से अग्रेसिव इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी से डॉलर इंडेक्स में करेक्शन आएगा और सोने की कीमत को सपोर्ट मिल सकता है. सोने में तेजी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
डॉलर इंडेक्स और यील्ड में उछाल से सोना-चांदी पर दबाव
मेहता इक्विटीज के वाइस प्रेसिडेंट, कमोडिटी, राहुल कालंतरी ने कहा कि अमेरिका में बेरोजगारी दर बढ़ गई है. इससे आर्थिक मंदी के संकेत मिल रहे हैं. यही वजह है कि सोना और चांदी में तेजी देखी जा रही है. हालांकि, रिकॉर्ड डॉलर इंडेक्स और 10 साल के बॉन्ड यील्ड में उछाल से सोने की कीमत में तेजी लिमिटेड है. डोमेस्टिक मार्केट में सोने के लिए 50150–49940 स्तर पर सपोर्ट बना हुआ है. चांदी के लिए यह सपोर्ट 52550-52120 रुपए के स्तर पर है.