Gold rate today: डॉलर में मजबूती के कारण सोने की कीमत में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर इस सप्ताह सोना 49380 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. पिछले सप्ताह यह 50529 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. इस तरह इसमें 1149 रुपए प्रति दस ग्राम की कमी आई है. बीते सप्ताह सोना 49 हजार के नीचे 48951 रुपए तक के स्तर तक लुढ़क गया था. दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 813 रुपए के नुकसान के साथ 49447 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.  चांदी की कीमत 1379 रुपए की गिरावट के साथ 55982 रुपए प्रति किग्रा रह गया. 

चांदी में आया करीब 1700 रुपए का उछाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोने में गिरावट दर्ज की गई, जबकि चांदी में साप्ताहिक आधार पर तेजी आई है. बीते सप्ताह MCX पर चांदी 56720 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. इससे पिछले सप्ताह में यह 55050 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी. इस तरह साप्ताहिक आधार पर चांदी में 1670 रुपए प्रित किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई.

24 कैरेट सोने का भाव क्या रहा?

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन यानी IBJA की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इस सप्ताह 24 कैरेट गोल्ड का रेट 4934 रुपए प्रति ग्राम पर बंद हुआ. 22 कैरेट गोल्ड का भाव 4816 रुपए प्रति ग्राम रहा. 20 कैरेट गोल्ड का भाव 4391 रुपए, 18 कैरेट गोल्ड का भाव 3997 रुपए और 14 कैरेट गोल्ड का भाव 3182 रुपए प्रति ग्राम रहा. 999 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 49341 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. 995 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 49144 रुपए, 916 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 45196 रुपए, 750 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 37006 रुपए और 585 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 28864 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. 999 प्योरिटी वाली चांदी का भाव 55144 रुपए प्रति किलोग्राम रहा.

बाजार पहले से इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी को तैयार

दिवाली नजदीक आ गया है. इस मौके पर फिजिकल गोल्ड की शानदार मांग रहती है. ऐसे में क्या अब कीमत बढ़ेगी या घटेगी, इसको लेकर Kedia Commodity के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा कि इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड इस सप्ताह 1675 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर बंद हुआ है. अगले सप्ताह फेडरल रिजर्व इंट्रेस्ट रेट को लेकर फैसला लेगा. बाजार पहले से इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी को स्वीकार कर चुका है. ऐसे में यह खरीदारी का सही मौका है.

गिरावट पर खरीद लें, क्योंकि तेजी के बन रहे आसार

दिवाली नजदीक आ रहा है ऐसे में मांग में तेजी के साथ-साथ कीमत में उछाल की पूरी संभावना है. डोमेस्टिक मार्केट की बात करें तो सोना 48500 रुपए प्रित दस ग्राम तक फिसल सकता है, लेकिन यह सस्टेन नहीं करेगा. ऐसे में अगर कीमत में गिरावट आती है तो खरीदारी करें क्योंकि यह सही मौका है. 21 सितंबर को फेड की बैठक की घोषणा के बाद सोने में नई तेजी देखने को मिल सकती है. इस तेजी में सोना 51500 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच सकता है.