रुपए में आई 4 महीने की सबसे बड़ी गिरावट और सोना-चांदी 2100 रुपए से ज्यादा सस्ती हुई, अब आगे क्या?
Dollar vs Rupees: डॉलर इंडेक्स में आई मजबूती के कारण रुपए में आज 89 पैसे की बड़ी गिरावट दर्ज की गई और यह डॉलर के मुकाबले 82.73 के स्तर पर बंद हुआ. सोना-चांदी में भी 2100 रुपए से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. स्पॉट गोल्ड चार हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गया है.
Dollar vs Rupees: हफ्ते के पहले दिन रुपए में भारी गिरावट दर्ज की गई. डॉलर के मुकाबले रुपया (Rupees against Dollar) करीब 1.1 फीसदी कमजोर हुआ. यह चार महीने की सबसे बड़ी गिरावट है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 89 पैसे कमजोर होकर 82.73 के स्तर पर बंद हुआ. यह एक महीने का निचला स्तर है. रुपए में आज गिरावट इसलिए आई है, क्योंकि डॉलर इंडेक्स मजबूत हुआ है. डॉलर इंडेक्स फिर से 103 के पार पहुंच गया है और यह 103.13 के स्तर पर है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉलर इंडेक्स में मजबूती से सोना (Gold rate today) चार हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया है.
Gold rate today
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमत (Gold Silver Price) में आज भारी गिरावट दर्ज की गई है. HDFC सिक्यॉरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक, सोना 574 रुपया फिसल कर 57155 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. चांदी में 2113 रुपए की गिरावट आई है और यह 68133 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ.
फेडरल रिजर्व पर अग्रेसिव रुख का दबाव बढ़ा
बाजार के जानकारों का कहना है कि 1 फरवरी को फेडरल रिजर्व ने इंटरेस्ट रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की थी. फेड प्रमुख ने कहा था कि महंगाई में कमी आ रही है. रोजगार (US Job Data) को लेकर जो ताजा रिपोर्ट आई है, उसके बाद इस बात की संभावना बढ़ गई है कि फेडरल रिजर्व को फिर से अग्रेसिव रुख अपनाना होगा. नोमुरा का मानना है कि मार्च में फिर से इंटरेस्ट रेट में बड़ी बढ़ोतरी संभव है.
स्पॉट गोल्ड एक महीने के निचले स्तर पर
फेड के अग्रेसिव रुख की बढ़ती संभावनाओं के कारण ही 10 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 2.6 फीसदी मजबूती के साथ 3.62 के स्तर पर पहुंच गई है. डॉलर इंडेक्स 103 के पार पहुंच गया है. सोना-चांदी में गिरावट आई है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 1865 डॉलर प्रति आउंस पर आ गया है जो एक महीने का निचला स्तर है.
अभी रुपए में और गिरावट संभव
IIFL Securities के अनुज गुप्ता ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपया पांच हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुआ है. उनका मानना है कि अगले कुछ कारोबारी सत्रों में रुपए में गिरावट जारी रह सकती है. रुपया फिर से 83 के पार पहुंच सकता है. 83.10 के स्तर पर मजबूत अवरोध है और वहां से रुपए में बाउंस बैक आ सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें