Gold Silver Outlook 2023: अगले साल सोना-चांदी निवेशकों को मालामाल कर सकती है. महंगी धातुओं की तेजी के पीछे कई कारण हैं. IMF ने ग्लोबल इकोनॉमी के ग्रोथ का अनुमान रिवाइज किया है. महंगाई में कमी आती दिख रही है. इसके कारण इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी पर लगाम लगेगा. नतीजन डॉलर इंडेक्स में कमी आएगी. इधर चीन कोरोना संबंधी प्रतिबंधों में ढील दे रहा है. इन तमाम फैक्टर्स के कारण साल 2023 में कमोडिटी मार्केट में मिक्स्ड ट्रेंड दिखने की उम्मीद है. मंदी के संभावित खतरों के कारण कमोडिटीज पर असर भी मिक्स्ड रहने की संभावना है.

62 हजारी हो सकता है  गोल्ड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI Direct ने साल 2023 के लिए गोल्ड और सिल्वर को लेकर आउटलुक जारी किया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, अगले साल सेफ हेवन के कारण निवेशक गोल्ड (Gold rate today) के प्रति आकर्षित होंगे. इंडस्ट्रियल एक्टिविटी बढ़ने के कारण सिल्वर (Silver rate today) की मांग में तेजी आएगी. रिपोर्ट के मुताबिक, अगले साल सोना 62000 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 80000 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर तक पहुंच सकती है.

सोने में 13.28 फीसदी की तेजी का अनुमान

28 दिसंबर के आधार पर घरेलू बाजार में MCX पर सोने का रेट 54730 रुपए प्रति दस ग्राम था. इस साल अब तक इसमें 13.79 फीसदी की तेजी आई है. गोल्ड को लेकर जो टारगेट दिया गया है वह इस स्तर से 13.28 फीसदी ज्यादा है. MCX पर अभी सोने का भाव 54935 रुपए प्रति दस ग्राम है. 

चांदी में 16.16 फीसदी की तेजी संभव

28 दिसंबर के आधार पर MCX पर चांदी का भाव 68870 रुपए प्रति किलोग्राम था. इस साल अब तक इसमें 9.91 फीसदी की तेजी आई है.  80 हजार रुपए का टारगेट इस स्तर से 16.16 फीसदी ज्यादा है. MCX पर आज चांदी का भाव 69315 रुपए प्रति किलोग्राम है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें