सोने की कीमत (Gold rate today) ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के कारण जनवरी आयात में सालाना पर 76  फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. बीते महीने गोल्ड इंपोर्ट (Gold Import in January) 32 महीने के निचले स्तर पर रहा. जनवरी महीने में घरेलू बाजार में सोने का भाव 58900 रुपए के करीब पहुंच गया था. इसके कारण मांग का सेंटिमेंट कमजोर रहा. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी में ज्वैलर्स ने कीमत में राहत की उम्मीद के कारण बहुत कम खरीदारी की. यही वजह है कि आयात में इतनी बड़ी गिरावट आई है.

ट्रेड डेफिसिट में कमी आई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा गोल्ड कंज्यूमर (Gold Consumer) है. आयात में गिरावट भारतीय अर्थवस्था के लिए ठीक है, क्योंकि ट्रेड डेफिसिट (Trade Deficit) में कमी आएगी. कॉमर्स मिनिस्ट्री की तरफ से  15 फरवरी को जो डेटा शेयर किया गया उसके मुताबिक, जनवरी में ट्रेड डेफिसिट 17.76 बिलियन डॉलर रहा था जो 12 महीने का निचला स्तर है. ट्रेड डेफिसिट में कमी आने से रुपए को मजबूती मिलती है.

जनवरी में 11 टन सोने का आयात किया गया

रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी मे भारत ने 11 टन सोने का आयात (Gold Import) किया, जबकि जनवरी 2022 में यह आयात 45 टन का था. वैल्यु के लिहाज से जनवरी में भारत ने कुल 697 मिलियन डॉलर का गोल्ड इंपोर्ट किया.  जनवरी 2022 में कुल 2.38 बिलियन डॉलर का आयात किया गया था.

जनवरी में ज्वैलर्स की डिमांड कमजोर रहती है

IIFL सिक्यॉरिटीज के कमोडिटी एक्सपर्ट अनुज गुप्ता ने कहा कि जनवरी के आखिरी दो सप्ताह में ज्वैलर्स की तरफ से कम खरीदारी की जाती है. उनका मानना होता है कि कि 1 फरवरी को बजट में बड़ी घोषणा संभव है. इसके कारण भी जनवरी में मांग (Gold Demand in January) थोड़ी कमजोर रहती है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें