इस सप्ताह सोना-चांदी में 2000 रुपए से ज्यादा का उछाल, जानिए दिवाली से पहले गोल्ड को लेकर एक्सपर्ट क्या सलाह दे रहे हैं
Gold rate today: इस सप्ताह सोने की कीमत में 161 रुपए और चांदी की कीमत में 2000 रुपए से ज्यादा का उछाल आया है. बुलियन मार्केट के जानकारों का कहना है कि दिवाली से पहले सोने में तेजी आएगी.
Gold rate today: बीते सप्ताह कमोडिटी मार्केट में भारी उठापटक देखने को मिला. खासकर एनर्जी और बुलियन्स में वोलाटिलिटी ज्यादा रही. निचले स्तरों से सोना और चांदी में तेजी आई. हालांकि, कच्चे तेल की कीमत में गिरावट आई है. डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर सोने में 0.32 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 50529 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. सोने की कीमत में 161 रुपए का साप्ताहिक उछाल दर्ज किया गया. स्पॉट गोल्ड 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 1716 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर बंद हुआ.
चांदी में 2000 रुपए से ज्यादा की तेजी
IIFL सिक्यॉरिटीड के वाइस प्रेसिडेंट, अनुज गुप्ता ने कहा कि चांदी की कीमत में 3.82 फीसदी की शानदार तेजी आई. MCX पर यह 55050 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. साप्ताहिक आधार पर चांदी में 2028 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई. स्पॉट सिल्वर में 4.35 फीसदी की तेजी आई और यह 18.81 डॉलर प्रति आउंस के स्तर बंद हुई.
सोने की कीमत पर दो महत्वपूर्ण फैक्टर का असर
अनुज गुप्ता ने कहा कि क्रूड ऑयल में 1.55 फीसदी की गिरावट आई है. सोने की कीमत पर दो महत्वपूर्ण फैक्टर का असर दिख रहा है. चीन में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं, जिसके कारण नए सिरे से लॉकडाउन लगाया गया है. इससे सोने की मांग में उछाल संभव है. फेडरल रिजर्व इंट्रेस्ट रेट को लेकर अग्रेसिव रुख अपना रहा है जिससे कीमत पर दबाव की स्थिति पैदा होती है.
सोने में तेजी की संभावना
आने वाला सप्ताह बुलियन्स के लिए सकारात्मक रहने का अनुमान है. डोमेस्टिक मार्केट में सोने के लिए 50100 के स्तर पर सपोर्ट है और 50900 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर अवरोध बना हुआ है. स्पॉट मार्केट के लिए 1700 डॉलर पर सपोर्ट है, जबकि 1735 डॉलर पर अवरोध बना हुआ है.
चांदी में 56500 रुपए तक का उछाल संभव
चांदी की बात करें तो डोमेस्टिक मार्केट में 54500 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर सपोर्ट बना हुआ है. तेजी की स्थिति में 56500 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर अवरोध है. स्पॉट सिल्वर की बात करें तो 18 डॉलर पर सपोर्ट है, जबकि तेजी की स्थिति में 19.50 डॉलर पर अवरोध बना हुआ है.
ट्रेडिंग के लिहाज से सोना और चांदी में कहां करें खरीदारी
ट्रेडिंग के लिहाज से अगले सप्ताह 50200 के स्तर पर सोना खरीदा जा सकता है और 49800 रुपए के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं. तेजी आने पर 50900 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर गोल्ड बेचा जा सकता है. चांदी को 54500 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर खरीदा जा सकता है. 53000 रुपए के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं और तेजी की स्थिति में 56500 से 57000 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बिकवाली की जा सकती है.
कच्चा तेल 87 डॉलर तक फिसल सकता है
क्रूड की बात करें तो तमाम फैक्टर्स इसकी कीमत में गिरावट को सपोर्ट कर रहे हैं. बहुत जल्द क्रूड ऑयल 87 डॉलर प्रति बैरल के स्तर तक फिसल सकता है. ब्रेंट क्रूड इस सप्ताह इंटरनेशनल मार्केट में 93 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बंद हुआ है. क्रूड का भाव बियरिश जोन की तरफ जा रहा है. अभी इसमें गिरावट की पूरी संभावना है.