Gold price today: चीन से आई एक खबर के कारण ग्लोबल कमोडिटी मार्केट में आज भारी उठापटक देखने को मिल रहा है. डोमेस्टिक मार्केट में सोने में 700 रुपए से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है, जबकि चांदी में यह गिरावट करीब 1700 रुपए की है. दरअसल जुलाई में चीन का इंडस्ट्रियल आउटपुट (China Industrial Output) ग्रोथ रेट 3.8 फीसदी रहा, जबकि बाजार का अनुमान 4.6 फीसदी का था. रिटेल सेल्स का ग्रोथ रेट 2.7 फीसदी रहा. जून में रिटेल सेल्स ग्रोथ रेट 3.1 फीसदी रहा था, जबकि इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन का ग्रोथ 3.9 फीसदी रहा. ये फैक्टर्स मंदी का इशारा कर रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोना और चांदी में आई इस तेजी को लेकर केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा कि इसके तीन प्रमुख कारण हैं. डॉलर इंडेक्स में आज तेजी है. यह 0.25 फीसदी के उछाल के साथ 106.75 के स्तर पर है. यह इंडेक्स डॉलर की मजबूती को बतलाता है. डॉलर मजबूत होने से सोने पर दबाव बढ़ता है. सोने और चांदी इस समय 6 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर था. ऐसे में प्रॉफिट बुकिंग की बड़ी संभावना बन रही थी. चांदी में इतनी बड़ी गिरावट का कारण बेस मेटल्स में आई गिरावट है.

मांग में तेजी के कारण रेट में आएगा उछाल

अजय केडिया ने कहा कि सोना और चांदी में यह गिरावट तात्कालिक है. अगले कुछ सत्रों तक बाजार में हलचल रहेगी. सेंटिमेंट अभी भी मजबूत है. त्योहारी सीजन के कारण तीसरी तिमाही में फिजिकल गोल्ड की मांग में जबरदस्त उछाल आता है. ऐसे में अगले दो सप्ताह के भीतर कीमत में तेजी का एक नया ट्रेंड आएगा.

गिरावट पर खरीदने का है मौक

IIFL सिक्यॉरिटीज के कमोडिटी वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने कीमत में आई गिरावट को लेकर कहा कि कमोडिटी मार्केट और इंडस्ट्रियल कमोडिटी में एक करेक्शन आया है जिसका असर देखने को मिला है. कमोडिटी में करेक्शन का बड़ा कारण चीन से कमजोर इंडस्ट्रियल आउटपुट डेटा का आना है. यह सुस्ती की तरफ संकेत दे रहा है. सेंटिमेंट अभी भी बुलिश है. गिरावट पर खरीदने का मौका है. तेजी आने पर बहुत जल्द सोना 1850 डॉलर के स्तर को और चांदी 22 डॉलर के स्तर को पार करेगी.

सोने में 700 से ज्यादा की गिरावट

MCX पर अक्टूबर डिलिवरी वाला सोना 745 रुपए की गिरावट के साथ 51840 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. दिसंबर डिलिवरी वाला सोना 704 रुपए की गिरावट के साथ 52095 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड इस समय 7.75 डॉलर की गिरावट के साथ 1790 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर और चांदी 1.65 फीसदी की गिरावट के साथ 19.93 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर ट्रेड कर रही थी.

चांदी में 1700 रुपए से ज्यादा की गिरावट

डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर  सितंबर डिलिवरी वाली चांदी 1764 रुपए की गिरावट के साथ 57512 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही है. दिसंबर डिलिवरी वाली चांदी 1724 रुपए की गिरावट के साथ 58665 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही है.