Gold and Silver Outlook: अमेरिकी डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में आए उछाल के कारण पिछले सप्ताह सोना और चांदी की कीमत (Gold Silver rate today) में भारी गिरावट दर्ज की गई. पिछले सप्ताह डॉलर इंडेक्स 109.97 के स्तर तक पहु्ंच गया था जो 20 सालों से ज्यादा का उच्चतम स्तर है. डॉलर में मजबूती के कारण डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर सोने की कीमत (Gold rate today) में 1.70 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. सोना 870 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 50368 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. स्पॉट गोल्ड में 1.46 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 1711 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर बंद हुआ.

चांदी में 2700 रुपए से ज्यादा की गिरावट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चांदी में तो 4.93 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई. पिछले सप्ताह MCX पर चांदी 2748 रुपए की गिरावट के साथ 53022 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. स्पॉट सिल्वर 4.48 फीसदी की गिरावट के साथ 18.03 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर बंद हुई.

फिर से अग्रेसिव होकर इंट्रेस्ट बढ़ा सकता है फेडरल रिजर्व

IIFL Securities के वाइस प्रेसिडेंट, कमोडिटी, अनुज गुप्ता ने कहा कि इस बात की 50 फीसदी से ज्यादा संभावना है कि सितंबर के अंत में फेडरल रिजर्व की मॉनिटरी पॉलिसी को लेकर जब बैठक होगी तो एकबार फिर से इंट्रेस्ट रेट में 75 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की जा सकती है. इससे पहले लगातार दो बैठक में इंट्रेस्ट रेट में 75-75 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की जा चुकी है.

कमोडिटी की कीमत को मिलेगा सपोर्ट

अनुज गुप्ता ने कहा कि अमेरिकी लेबर डिपार्टमेंट की तरफ से जो डेटा जारी किया गया है उसके मुताबिक, अगस्त महीने में बेरोजगारी दर अनुमान से ज्यादा रही. आर्थिक गति मंद होने के संकेत से फेडरल रिजर्व के अग्रेसिव रुख पर असर होगा जो कमोडिटी के लिए सकारात्मक खबर है. यही वजह है कि शुक्रवार को सोने में 314 रुपए की और चांदी में 464 रुपए का उछाल दर्ज किया गया.

इस सप्ताह तेजी की संभावना

टेक्निकल आधार पर सोना और चांदी ओवरसोल्ड जोन में है. अगले सप्ताह इसमें तेजी की पूरी-पूरी संभावना है. फंडामेंटल आधार पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व इंट्रेस्ट रेट को लेकर जो फैसला लेगा उसका गहरा असर होगा. डोमेस्टिक मार्केट में सोने के लिए 49800 के स्तर पर सपोर्ट है फिर 49300 के स्तर पर सपोर्ट है. 50700 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहला अवरोध है, जिसके बाद 51300 रुपए के स्तर पर अवरोध बना हुआ है.

चांदी के लिए सपोर्ट कहां है

चांदी की बात करें तो 51800 रुपए के स्तर पर पहला सपोर्ट बना हुआ है. यह टूटने पर नया सपोर्ट 50000 रुपए के स्तर पर है. 54500 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहला अवरोध है. उसके बाद 56000 रुपए के स्तर पर अवरोध बना हुआ है.