वैश्विक हालात से GDP ग्रोथ में आएगी सुस्ती, भारत अधिक जुझारू- दीपक पारेख
HDFC के चेयरमैन दीपक पारेख ने कहा कि वैश्विक प्रतिकूलताओं की वजह से भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ रेट के सुस्त पड़ने की आशंका होने के बावजूद देश दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में कहीं अधिक जुझारू है.
वैश्विक प्रतिकूलताओं की वजह से निश्चित तौर पर भारत के सकल आर्थिक उत्पाद (GDP) की ग्रोथ रेट सुस्त होगी. (Image- PTI)
वैश्विक प्रतिकूलताओं की वजह से निश्चित तौर पर भारत के सकल आर्थिक उत्पाद (GDP) की ग्रोथ रेट सुस्त होगी. (Image- PTI)
प्राइवेट सेक्टर के रेजिडेंशियल लेंडर्स एचडीएफसी (HDFC) के चेयरमैन दीपक पारेख ने कहा कि वैश्विक प्रतिकूलताओं की वजह से भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ रेट के सुस्त पड़ने की आशंका होने के बावजूद देश दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में कहीं अधिक जुझारू है. पारेख ने एसपीजेआईएमआर के ‘सेंटर फॉर फेमिली बिज़नेस एंड आंत्रप्रेन्योरशिप’ समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत वैश्विक आघातों के असर से मुक्त नहीं है लेकिन दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में इसने कहीं अधिक जुझारूपन दिखाया है.
उन्होंने कहा, ‘वैश्विक प्रतिकूलताओं की वजह से निश्चित तौर पर भारत के सकल आर्थिक उत्पाद (GDP) की ग्रोथ रेट सुस्त होगी.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजनीतिक स्थिरता, टीका सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा, घरेलू खपत पर आधारित सशक्त अर्थव्यवस्था, डिजिटलीकरण के लिए उठाए गए कदम और वित्तीय क्षेत्र के लिए एक मजबूत नियामकीय प्रणाली के रूप में भारत के पास पर्याप्त अनुकूलताएं हैं.
ये भी पढ़ें- यूपी के दूध उत्पादों की ब्रांडिंग के लिए योगी सरकार ने किया बड़ा ऐलान, तीन साल तक मिलेंगे ₹20 लाख, जानिए पूरी डीटेल
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
पारेख ने कहा कि देश में स्टार्टअप के लिए मददगार परिवेश होने से भारत में उद्यमिता में जबर्दस्त बढ़ोतरी हुई है और आज के समय में भारत स्टार्टअप की संख्या के मामले में अमेरिका एवं चीन के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा, ‘हाल के समय में भू-राजनीति का भू-अर्थशास्त्र पर दबदबा रहा है और व्यापार, सेवाओं, प्रौद्योगिकी, पूंजी प्रवाह और श्रमबल की आवाजाही पर भी इसका असर देखने को मिला है.’
इस समारोह में मौजूद केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश को शिक्षा एवं शोध के केंद्रों की जरूरत है जो युवाओं का मार्गदर्शन करने के साथ उन्हें समुचित नजरिया भी दे सकें.
ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिकल इंजीनियर नौकरी छोड़ बना किसान, 2 हजार लगाकर कमा लिया ₹2 लाख, जानिए कैसे किया कमाल
गडकरी ने कहा, ‘देश को सही मायनों में आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऐसी प्रौद्योगिकी के विकास की जरूरत है जो आयात घटाने में मदद कर सके.’ उन्होंने युवा उद्यमियों से ग्रामीण एवं आदिवासी इलाकों पर खास ध्यान देने का अनुरोध भी किया.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! इस प्राइवेट कंपनी ने घटाए CNG, PNG के दाम, इन शहरों में सस्ता हुआ खाना पकाना और गाड़ी चलाना
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:02 PM IST