GDP Growth Q2: दूसरी तिमाही में धीमी हुई ग्रोथ की रफ्तार, जुलाई-सितंबर में 6.3% रही विकास दर
सितंबर तिमाही के GDP ग्रोथ के आंकड़े जारी हो गए हैं. यह दूसरी तिमाही में 6.3 फीसदी रही. जबकि ग्रोथ का आंकड़ा पहली तिमाही में 13.5 फीसदी थी. यह जानकारी सरकार ने बुधवार को दी.
सितंबर तिमाही के GDP ग्रोथ के आंकड़े जारी हो गए हैं. यह दूसरी तिमाही में 6.3 फीसदी रही. जबकि ग्रोथ का आंकड़ा पहली तिमाही में 13.5 फीसदी थी. GDP ग्रोथ का आंकड़ा सालभर पहले की समान तिमाही में 8.4 फीसदी थी. नेशनल स्टैस्टिकल ऑफिस (NSO) ने बुधवार को तिमाही ग्रोथ के आंकड़े जारी कर जानकारी दी.
GDP ग्रोथ 6.3 फीसदी रही
जारी आंकडों के मुताबिक सितंबर तिमाही में रियल GDP प्राइस 38.17 लाख करोड़ रुपए रही, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 35.89 लाख करोड़ रुपए थी. नॉमिनल GDP के आंकड़ों की बात करें तो यह दूसरी तिमाही में 65.31 लाख करोड़ रुपए रही. इसमें 16.2 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई. इससे पहले रिजर्व बैंक (RBI) ने सितंबर तिमाही GDP ग्रोथ 6.1-6.3 फीसदी रहने का अनुमान दिया था.
GVA ग्रोथ भी कमजोर
ग्रॉस वैल्यू एडेड (GVA) की ग्रोथ जुलाई से सितंबर के दौरान 5.6 फीसदी रही. यह पिछली तिमाही में 12.7 फीसदी रही थी. जबकि सालभर पहले की समान तिमाही में यह आंकड़ा 8.3 फीसदी रही थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सकल घरेलू उत्पाद यानी GDP क्या है?
सकल घरेलू उत्पाद (GDP) को आसान भाषा में समझें तो यह इकोनॉमी की हेल्थ को ट्रैक करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला इंडिकेटर्स में से एक है. यह देश के भीतर एक खास समयावधि में सभी गुड्स और सर्विस के उत्पादन की वैल्यू को दर्शाता है. इसमें देश की सीमा में जो विदेशी कंपनियां प्रोडक्शन करती हैं, उसे भी शामिल किया जाता है.