Petrol-Diesel Price: बजट के बाद आम आदमी पर महंगाई का बड़ा झटका लगा है. पंजाब सरकार ने पेट्रोल (Petrol Price) और डीजल (Diesel Price) पर 90 पैसा प्रति लीटर वैट (VAT) लगाने का फैसला किया. स्टेट कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया. पंजाब में पेट्रोल और डीजल के लिए अब लोगों को पहले के मुकाबले और ज्यादा पैसे देने होंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवास निर्माण व शहरी विकास मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा, ‘पेट्रोल और डीजल पर वैट लगाए जाने के बारे में पूछे जाने पर’ कहा, हां, इस पर वैट लगाया गया है. अरोड़ा ने बताया कि पेट्रोल और डीजल पर 90 पैसे प्रति लीटर का टैक्स होगा. उन्होंने कहा, राज्य में इस फैसले की लंबे समय से जरूरत महसूस की जा रही थी और मुझे लगता है कि पंजाब को आज रेवेन्यू जनरेट की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- ग्रेजुएशन के बाद 2 महीने का किया कोर्स, हर साल ₹15 लाख की कर रहे कमाई

केरल में भी बढ़े Petrol-Diesel के दाम

केरल सरकार ने पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. राज्य सरकार ने आज अपना बजट पेश किया है. राज्य के वित्त मंत्री केएन बालागोपाल ने राज्य के लिए बजट 2023-24 को जारी किया है. इस दौरान राज्य वित्त मंत्री ने पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) पर सोशल सिक्योरिटी सेस को लागू कर दिया है. इसके बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेजी बढ़ गई है. 

ये भी पढ़ें- मधुमक्खी पालन का करते हैं बिजनेस तो जल्द कर लें ये काम, वरना होगा बड़ा नुकसान

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(पीटीआई इनपुट के साथ)