भारत के स्वर्ण भंडार और विदेशी मुद्रा भंडार में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी हुई है, आर्थिक लिहाज से मजबूत स्थिति को दर्शाता है. देश का विदेशी मुद्रा भंडार नौ अगस्त को समाप्त सप्ताह में 1.620 अरब डॉलर बढ़कर 430.572 अरब डॉलर हो गया. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक फॉरेस करेंसी एसेट्स में बढ़ोतरी के चलते यह तेजी दर्ज की गई है. इससे पहले 2 अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 69.72 करोड़ डॉलर घटकर 428.952 अरब डॉलर रह गया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय बैंक ने कहा कि इस दौरान फॉरेस करेंसी एसेट्स 1.52 करोड़ डॉलर बढ़कर 398.739 अरब डॉलर हो गई. विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां कुल विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा होती हैं. आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान देश का स्वर्ण भंडार 1.591 अरब डॉलर बढ़कर 26.754 अरब डॉलर हो गया.

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से मिलने वाला विशेष आहरण अधिकार (Special drawing right) इस दौरान 67 लाख डॉलर बढ़कर 1.441 अरब डॉलर हो गया. वहीं आईएमएफ के पास देश का मुद्रा भंडार 70 लाख डॉलर बढ़कर 3.636 अरब डॉलर हो गया.