Forex Reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार बीते 1 जुलाई को खत्म हुए सप्ताह में 5.008 अरब डॉलर घटकर 588.314 अरब डॉलर रह गया. इसकी वजह विदेशी मुद्रा आस्तियों का घटना है.पीटीआई की खबर के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों के मुताबिक, 24 जून को खत्म पिछले सप्ताह के दौरान, विदेशी मुद्रा भंडार (forex reserves India) 2.734 अरब डॉलर बढ़कर 593.323 अरब डॉलर हो गया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विदेशी मुद्रा भंडार आई गिरावट की वजह

खबर के मुताबिक, 1 जुलाई को खत्म सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार आई गिरावट की वजह विदेशी मुद्रा आस्तियों का घटना है, जो कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसके अलावा स्वर्ण आरक्षित भंडार (Gold Reserve) घटने से भी विदेशी मुद्रा भंडार कम हुआ है. आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 4.471 अरब डॉलर घटकर 524.745 अरब डॉलर रह गई.

स्वर्ण भंडार का मूल्य

डॉलर में दर्शाए विदेशी मुद्रा भंडार में रखे जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो,पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में मूल्य में बढ़ोतरी या मूल्य में कमी के प्रभावों को शामिल किया जाता है. आंकड़ों के मुताबिक,आलोच्य सप्ताह में स्वर्ण भंडार का मूल्य भी 50.4 करोड़ डॉलर घटकर 40.422 अरब डॉलर रह गया. समीक्षाधीन सप्ताह में, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 7.7 करोड़ डॉलर घटकर 18.133 अरब डॉलर रह गया. आईएमएफ में रखे देश का मुद्रा भंडार भी 4.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.014 अरब डॉलर हो गया.