Forex Reserves: देश के विदेशी मुद्रा भंडार का आया अपडेट, जानें लेटेस्ट डाटा और कितना है गोल्ड रिजर्व
Forex reserves India: डॉलर में दर्शाए विदेशी मुद्रा भंडार में रखे जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में मूल्यवृद्धि या मूल्य में कमी के प्रभावों को शामिल किया जाता है.
Forex reserves India: देश के विदेशी मुद्रा भंडार का लेटेस्ट डाटा आ गया है. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 3 जून को खत्म हुए सप्ताह में 30.6 करोड़ डॉलर घटकर 601.057 अरब डॉलर पर आ गया.पीटीआई की खबर के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों के मुताबिक इससे पिछले सप्ताह, विदेशी मुद्रा भंडार (Forex reserves) 3.854 अरब डॉलर बढ़कर 601.363 अरब डॉलर हो गया था. 20 मई को खत्म सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 4.23 अरब डॉलर बढ़कर 597.509 अरब डॉलर रहा था.
किस वजह से आई कमी
खबर के मुताबिक, समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट का कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में आई गिरावट है जो कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण घटक है. आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 20.8 करोड़ डॉलर घटकर 536.779 अरब डॉलर रह गई. डॉलर में दर्शाए विदेशी मुद्रा भंडार (Forex reserves India) में रखे जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में मूल्यवृद्धि या मूल्य में कमी के प्रभावों को शामिल किया जाता है.
स्वर्ण भंडार का मूल्य
आरबीआई के (RBI)आंकड़ों के मुताबिक, आलोच्य सप्ताह में स्वर्ण भंडार का मूल्य भी 7.4 करोड़ डॉलर घटकर 40.843 अरब डॉलर रह गया. समीक्षाधीन सप्ताह में, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 2.8 करोड़ डॉलर घटकर 18.41 अरब डॉलर रह गया. आईएमएफ में रखे देश का मुद्रा भंडार 50 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.025 अरब डॉलर पर पहुंच गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
साल 2021 के 2 अप्रैल को खत्म हुए सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex reserves india) 576.28 अरब डॉलर था. जबकि पिछले साल ही 29 जनवरी, 2021 को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 590.18 अरब डॉलर के लेवल पर था.