Forex reserves India: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 17 जून को खत्म हुए सप्ताह में 5.87 अरब डॉलर घटकर 590.588 अरब डॉलर रह गया. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के मुताबिक, इससे पिछले सप्ताह, विदेशी मुद्रा भंडार 4.599 अरब डॉलर घटकर 596.458 अरब डॉलर रह गया था. पीटीआई की खबर के मुताबिक,10 जून को खत्म सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार घटने का चलते विदेशी मुद्रा (Forex reserves) आस्तियों में आई गिरावट है जो कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये मुद्राएं होती हैं शामिल

खबर के मुताबिक, इसके अलावा स्वर्ण आरक्षित भंडार में गिरावट आने से भी विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आई है. आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 5.362 अरब डॉलर घटकर 526.882 अरब डॉलर रह गई. डॉलर में अभिव्यक्त विदेशी मुद्रा भंडार में रखे जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में मूल्यवृद्धि या मूल्यह्रास के प्रभावों को शामिल किया जाता है.

स्वर्ण भंडार का मूल्य

आंकड़ों के मुताबिक,आलोच्य सप्ताह में स्वर्ण भंडार (Gold Reserve का मूल्य भी 25.8 करोड़ डॉलर की गिरावट के साथ 40.584 अरब डॉलर रह गया. समीक्षाधीन सप्ताह में, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 23.3 करोड़ डॉलर घटकर 18.155 अरब डॉलर रह गया.आईएमएफ में रखे देश का मुद्रा भंडार भी 1.7 करोड़ डॉलर घटकर 4.968 अरब डॉलर रह गया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें