भारत तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था बन रहा है. नतीजतन, विदेशी निवेशकों का भारत के बाजार (Stock Market) पर लगातार विश्वास बढ़ रहा है. और भारतीय बाजार में विदेशी निवेश का बढ़ता पैमाना विदेशी निवेशकों के मजबूत होते विश्वास को दर्शाता है. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (Foreign Portfolio Investment) ने नवंबर महीने में भारतीय बाजारों में अबतक 17,722 करोड़ रुपये की पूंजी लगाई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विदेशी निवेशकों (FPIs) ने एक नवंबर से 22 नवंबर के दौरान शेयरों में 17,547.55 करोड़ रुपये का निवेश (investment) किया जबकि 175.27 करोड़ रुपये का निवेश बांड में किया गया. इस प्रकार एफपीआई ने कुल 17,722.82 करोड़ रुपये के निवेश (investment) किये.

इससे पहले, अक्टूबर और सितंबर में भी एफपीआई (FPIs) शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने अक्टूबर में 16,464.6 करोड़ रुपये जबकि 6,557.8 करोड़ रुपये सितंबर में घरेलू पूंजी बाजार (शेयर और बांड) में लगाये.

देखें Zee Business LIVE TV

मार्केट एक्सपर्ट बताते हैं कि निफ्टी के रिकॉर्ड स्तर के आसपास होने के बीच भारत को लेकर एफपीआई अपेक्षाकृत सतर्क हैं. बड़े और छोटे / मझोले के बीच अंतर को देखते हुए सतर्कता बरत रहे हैं.