Foreign Exchange Reserves:विदेशी मुद्रा भंडार में आई फिर से गिरावट, जानिए इस सप्ताह डॉलर के मुकाबले रुपया फिसल कर कहां बंद हुआ
Foreign Exchange Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट दर्ज की गई और यह घटकर 571 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है. FOMC की बैठक के बाद डॉलर में मजबूती आई है और यह फिसल कर इस सप्ताह 79.84 के स्तर पर बंद हुआ.
Foreign Exchange Reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 12 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 2.23 अरब डॉलर घटकर 570.74 अरब डॉलर रह गया. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने कहा कि इससे पहले पांच अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 89.7 करोड़ डॉलर घटकर 572.97 अरब डॉलर रहा था. 12 अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में आई गिरावट का मुख्य कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों का कम होना है जो कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होती हैं. दूसरी तरफ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 20 पैसे की गिरावट के साथ 79.84 के भाव पर बंद हुआ.
विदेशी मुद्रा भंडार की बात करें तो साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां (Foreign Currency Assets) 2.65 अरब डॉलर घटकर 506.99 अरब डॉलर रह गईं. डॉलर में अभिव्यक्त विदेशी मुद्रा भंडार में रखे जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में मूल्यवृद्धि अथवा मूल्यह्रास के प्रभावों को शामिल किया जाता है.
गोल्ड रिजर्व में आया 30.5 करोड़ डॉलर का उछाल
आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह में स्वर्ण भंडार का मूल्य 30.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 40.61 अरब डॉलर हो गया.
समीक्षाधीन सप्ताह में, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 10.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.13 अरब डॉलर हो गया. जबकि आईएमएफ में रखे देश का मुद्रा भंडार 70 लाख डॉलर बढ़कर 4.99 अरब डॉलर से अधिक हो गया.
FOMC के ब्योरे के बाद डॉलर में आई मजबूती
फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक का ब्योरा सामने आने के बाद अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में तेजी देखी गई. इसी के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 20 पैसे की गिरावट के साथ 79.84 के भाव पर बंद हुआ. विदेशी बाजारों में डॉलर की मजबूती से रुपए में गिरावट आई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 79.64 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था.
डॉलर इंडेक्स फिर से 108 के पार
फेडरल रिजर्व ओपन मार्केट कमिटी की बैठक के बाद डॉलर इंडेक्स इस सप्ताह 108.015 पर बंद हुआ. यह इंडेक्स दुनिया की छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले डॉलर की मजबूती को बतलाता है. वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल 96.72 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर और WTI क्रूड 90.77 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बंद हुआ.