बिना राशन कार्ड वाले मजदूरों को 5 kg चावल, 1 kg दाल दो महीने तक बिल्कुल फ्री
गुरुवार को भी वित्त मंत्री ने प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए देश के गरीबों, मजदूरों और किसानों के लिए बड़े ऐलान किए हैं. FM ने बताया कि केंद्र सरकार देश के मजदूरो को दो महीने तक अनाज और दाल मुहैया कराएगी.
पीएम मोदी (PM Modi) ने देश को संबोधित करते हुए 20 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज का ऐलान किया था, जिसके बाद बुधवार को वित्त मंत्री निर्मली सीतारमण (FM nirmala sitharaman) ने कई बड़े ऐलान किए. ये राहत का सिलसिला आज भी जारी है, गुरुवार को भी वित्त मंत्री ने प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए देश के गरीबों, मजदूरों और किसानों के लिए बड़े ऐलान किए हैं. FM ने बताया कि केंद्र सरकार देश के मजदूरो को दो महीने तक अनाज और दाल मुहैया कराएगी.
बिना राशनकार्ड के मिलेगा राशन
बता दें बिना राशकार्ड (Ratio Card) वालों लोगों को भी 5 किलो गेहूं, चावल और एक किलो चना की मदद करेगी. इसका फायदा देश के 8 करोड़ प्रवासी मजदूरों को होगा. इसके अलावा इसमें 3500 करोड़ रुपए का खर्च होगा. वित्त मंत्री ने बताया कि ये प्रक्रिया अगले दो महीने तक यह प्रक्रिया लागू रहेगी.
वन नेशन वन कार्ड पर काम कर रही सरकार
इसके अलावा सरकार ने देश की जनता को राहत देते हुए कहा है कि अब से किसी भी राज्य का राशन कार्ड दिखाकर कहीं भी राशन लिया जा सकेगा. सरकार जल्द ही एक देश एक राशन कार्ड योजाना लाने जा रही है. सरकार के इस कदम के बाद आप किसी भी राज्य में आसानी से राशन ले सकेंगे.
गरीबों की सुधरेगी स्थिति
इसके साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार गरीबों और श्रमिकों का जीवन स्तर सुधारने पर पूरा ध्यान दे रही है. सरकार ने 3 करोड़ किसानों को 4.22 लाख करोड़ का रियायती कर्ज़ दिया गया है. अब किसानों को 3 महीने तक ब्याज में छूट का फायदा मिलेगा. इसके अलावा प्रवासी मजदूरों और शहरी गरीबों के लिए रेंटल हाउसिंग स्कीम लाई जाएगी. पीएम आवास के तहत रेंटल हाउसिंग स्कीम लाई जाएगी. इस योजना के जरिए गरीबों को कम किराए पर रहने के लिए घर मिलेगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
पीएम मोदी ने किया 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान
बता दें कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट अर्थव्यस्था को उबरने के लिए 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज का ऐलान किया था. कल वित्त मंत्री ने इस पैकेज की पहली किस्त की जानकारी देते हुए एमएसएमई सेक्टर को दिए जाने वाली आर्थिक मदद का ऐलान किया था.