देश में इस साल कभी सूखे तो कभी बाढ़ ने किसानों को परेशान किया तो अब देश के कई इलाकों में हो रही लगातार भारी बारिश ने किसानों की चिंताओं को काफी बढ़ा दिया है. खेतों में ज्यादा पानी भरने से किसानों को खरीफ सीजन की प्रमुख फसल धान, मक्का और दूसरे फसल खराब होने की चिंता हो रही है. आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों समेत देश के विभिन्न हिस्सों में मूसलधार बारिश हो रही है. इससे गंगा, कोसी सहित कई नदियां उफान पर हैं. किसानों और कृषि वैज्ञानिक का कहना है कि भारी बारिश से रबी की बुवाई में देरी होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीते कुछ दिनों से मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र सहित दक्षिण भारत के राज्यों में हुई भारी बारिश और बाढ़ से सोयाबीन और उड़द समेत दूसरी फसलों को भारी नुकसान हुआ. अब बारिश और बाढ़ बिहार और उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में कहर बरपा रही है. इन इलाको में धान की पकी हुई फसल खराब होने की आशंका बनी हुई है, क्योंकि खेतों में काफी पानी जमा हो चुका है.

बिहार के सहरसा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख और वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक के. एन. सिंह का कहना है कि धान की पकी हुई फसल को नुकसान होगा और जिस फसल में फूल लग रहे हैं या फ्लावरिंग स्टेज में है, उसे भी थोड़ा नुकसान हो सकता है. हालांकि उनका कहना है वैसी पिछली फसल जिसमें अभी फूल नहीं लगा है या पकने के स्टेज में नहीं है वह अगर पानी में डूबी हुई है तो ज्यादा चिंता की बात नहीं है. 

दरअसल, धान की फसल अगर एक सप्ताह तक भी पानी में डूबी रहती है तो खराब नहीं होती है. अब रबी की बुवाई भी देर से शुरू होगी क्योंकि किसानों को खेतों में भरा पानी सूखने का इंतजार करना पड़ेगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

ऑफिशियल आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश के 52 में से 36 जिलों में भारी बारिश से 24 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में 22 लाख किसानों की 9 हजार 600 करोड़ रुपये की खरीफ फसल पर असर हुआ है. वहीं, महाराष्ट्र में भी बारिश में गन्ना समेत बाकी फसलों को नुकसान हुआ है.