भारत के आर्थिक ग्रोथ का पहिया तेज गति से बढ़ता रहेगा. केंद्र सरकार ने तो ग्रोथ अनुमान में इजाफा किया ही है अब ग्लोबल रेटिंग एजेंसी ने भी भरोसा जताया है. रेटिंग एजेंसी फिच (FITCH) ने भारत की ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट (GDP) ग्रोथ अनुमान को बढ़ा दिया है. इसके लिए अहम ट्रिगर्स में घरेलू मांग और निवेश में बढ़ोतरी शामिल हैं. खास बात यह है कि आने वाले दिनों में महंगाई घट सकती है. RBI साल के अंत तक ब्याज दरों में कटौती कर सकता है.  

घरेलू इकोनॉमिक ग्रोथ अनुमान में इजाफा 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिच ने मार्च आउटलुक रिपोर्ट में भारत के सकल घरेलू उत्पाद को लेकर पॉजिटिव अनुमान जारी किया है. इसके तहत FY25 के लिए रियल GDP ग्रोथ अनुमान को 6.5% से बढ़ाकर 7% कर दिया है. रेटिंग एजेंसी ने कहा कि इमर्जिंग इकोनॉमी में खासकर भारत की ग्रोथ FY24 में 7.8 फीसदी रह सकता है. बता दें कि भारत सरकार ने हाल ही में FY24 के लिए GDP ग्रोथ अनुमान को 7.3 से बढ़ाकर 7.6 फीसदी कर दिया है. 

GDP ग्रोथ के लिए ये हैं अहम ट्रिगर्स 

फिच ने कहा कि भारत की आर्थिक ग्रोथ को मजबूत घरेलू मांग और निवेश में बढ़ोतरी से सपोर्ट मिलेगा. रिपोर्ट ने रेटिंग एजेंसी ने बतया कि केंद्रीय बैंक (RBI) जुलाई से दिसंबर में रेपो रेट घटा सकता है, जिसके तहत दरों में 0.5% की कटौती हो सकती है. महंगाई में भी गिरावट देखने को मिल सकता है. फिच ने कहा कि 2024 अंत तक CPI घटकर 4% तक आने की उम्मीद है. 

ग्लोबल GDP ग्रोथ आउटलुक में इजाफा 

रेटिंग एजेंसी ने ताजा रिपोर्ट ने चीन की आर्थिक ग्रोथ अनुमान के कटौती की है. इसके तहत अनुमान को 4.6 से घटाकर 4.5 फीसदी कर दिया है. इसकी वजह प्रॉपर्टी सेक्टर की दिक्कतें और कीमतों में लगातार गिरावट है. ग्लोबल GDP ग्रोथ आउटलुक को 0.3 फीसदी बढ़ाकर 2.4 फीसदी कर दिया है. अमेरिकी इकोनॉमिक अनुमान बढ़ाकर 2.1 फीसदी कर दिया है, जोकि पहले 1.2 फीसदी कर दिया है.