वित्त मंत्रालय ने मासिक समीक्षा रिपोर्ट जारी कर दी है. मौजूदा स्थिति में तेल की कीमतों पर बनी चिंता के बावजूद अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबरें आ रही हैं. इस रिपोर्ट में FY24 के लिए इकोनॉमिक आउटलुक बेहतर बताया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, निजी सेक्टर की स्थिति बेहतर हुई है. दूसरी तिमाही में एडवांस टैक्स के आंकड़े स्थिति को बेहतर बता रहे हैं. FY24 के लिए 6.5% का ग्रोथ हासिल करना मुमकिन लग रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रूड ऑयल की कीमतों में हालिया बढ़ोतरी चिंता का विषय है. इधर, सितंबर में अगस्त में हुई कम बारिश की आंशिक भरपाई हो रही है. खाद्य महंगाई दर में कमी देखने को मिली है. आने वाले महीनों में महंगाई में और कमी आने की उम्मीद है और महंगाई कम होने से गिल्ट यील्ड को कम करने में मदद मिलेगी. ऐसी उम्मीद है कि घरेलू, ग्लोबल निवेशकों के लिए भारत के पसंदीदा डेस्टिनेशन बना रहेगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें